facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

IIFL Finance ने दी राइट्स इश्यू को मंजूरी, निवशकों को 29 फीसदी डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर खरीदने का मौका

15 फीसदी हिस्सेदारी के साथ IIFL के टॉप शेयरहोल्डर Fairfax India ने कहा था कि वह कंपनी को सपोर्ट करने के लिए 200 मिलियन डॉलर (20 करोड़ डॉलर) तक की लिक्विडिटी देगी।

Last Updated- April 17, 2024 | 9:10 PM IST
RBI lifts ban on gold loan business; IIFL Finance shares hit high, rose more than 7% RBI ने गोल्ड लोन बिजनेस से हटाया बैन; IIFL Finance के शेयरों ने भरा फरार्टा, 7% से ज्यादा चढ़े

IIFL Finance Share Price: भारत की गैर बैंकिंग कर्जदाता (non-bank lender) कंपनी आईआईएफएल फाइनैंस (IIFL Finance) ने आज 1272 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू जारी करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 17 अप्रैल को एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड ने उसे शेयर बेचकर 1,272 करोड़ रुपये (152 मिलियन डॉलर) जुटाने की मंजूरी दे दी है।

क्लोजिंग प्राइस से 29 फीसदी डिस्काउंट पर तय हुई प्रति इक्विटी शेयर की कीमत

कंपनी ने राइट्स इश्यू के लिए 300 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस तय किया है, जो कि इसके शेयरों के क्लोजिंग रेट से 29.74 फीसदी कम है। प्रस्तावित राइट्स इश्यू के तहत कंपनी ने प्रत्येक 2 रुपये के अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर जारी करने की योजना बनाई है। राइट्स इश्यू की कीमत में आवेदन पर 298 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम शामिल होगा। कंपनी के शेयर 16 अप्रैल 2024 को 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ 421.70 रुपये पर बंद हुए थे। राइट्स इश्यू ओपन होने के बाद इसके शेयरहोल्डर्स 29.74 फीसदी कम प्राइस पर यानी 300 रुपये के भाव पर प्रति शेयर खरीद सकेंगे। इक्विटी शेयरों की कुल संख्या 4,23,94,270 है।

क्या है राइट्स इश्यू पीरियड, रिकॉर्ड डेट

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, इश्यू के खुलने की तारीख ( Opening Date) 30 अप्रैल है, और इसकी क्लोजिंग डेट 14 मई तय की गई है। शेयरहोल्डर्स को उनके हर 9 शेयरों के लिए एक राइट शेयर मिलेगा। वहीं, इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2024 तय की गई है।

15 फीसदी हिस्सेदारी के साथ IIFL के टॉप शेयरहोल्डर फेयरफैक्स इंडिया (Fairfax India) ने कहा था कि वह कंपनी को सपोर्ट करने के लिए 200 मिलियन डॉलर (20 करोड़ डॉलर) तक की लिक्विडिटी देगी।

RBI के एक्शन के बाद हुआ ऐलान

बता दें कि कंपनी ने आज यह ऐलान केंद्रीय बैंक RBI की तरफ से गोल्ड लोन देने पर बैन लगा दिया गया था। RBI को कंपनी के पोर्टफोलियों में कुछ खामियां दिखीं थी, जिसके बाद केंद्रीय बैंक ने कहा था कि अब से IIFL Finance न तो गोल्ड लोन सैंक्शन कर सकती है और न ही उसका डिस्ट्रीब्यूशन या बिक्री कर सकती है।

कंपनी पहले भी लाने वाली थी राइट्स इश्यू

गौरतलब है कि मार्च महीने में, IIFL Finance ने कहा था कि वह राइट्स इश्यू के जरिये 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी, जिसमें मौजूदा शेयरधारकों को तरजीह (preference) दी जाएगी, लेकिन यह प्लान फाइनल नहीं हो सका।

IIFL का मैनेजमेंट के तहत गोल्ड लोन (gold loans under management) 31 दिसंबर तक 24,692 करोड़ रुपये था, जो इसकी कुल एसेट का 32 फीसदी है।

शेयरों में लगातार गिरावट

पिछले महीनों का आंकड़ा देखा जाए तो IIFL Finance के शेयरों में गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने पिछले 1 महीने में करीब 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, लेकिन 3 महीने का मार्केट डेटा देखें तो कंपनी के शेयरों ने 35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की है।

1 साल में कंपनी के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं, वहीं 6 महीने में कंपनी के शेयर 33 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं। BSE पर मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप (mcap) 16,089.90 करोड़ रुपये है।

First Published - April 17, 2024 | 5:11 PM IST

संबंधित पोस्ट