facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Adani Power Q1 results: अदाणी पावर ने पहली तिमाही में कमाया 8,759 करोड़ रुपये का मुनाफा, रेवेन्यू भी बढ़ा

अदाणी पावर का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 83.3 प्रतिशत के उछाल के साथ 8,759 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- August 03, 2023 | 5:27 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही में 8,759 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है।

अदाणी पावर ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा 83.3 प्रतिशत के उछाल के साथ 8,759 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

तिमाही आधार पर 67 प्रतिशत बढ़ा प्रॉफिट 

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,780 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, तिमाही आधार पर अदाणी पावर का प्रॉफिट (Adani Power Profit) 67 प्रतिशत बढ़ा है। तब कंपनी ने 5,242.48 करोड़ रुपये कमाए थे।

इसके अलावा अदाणी पावर का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 16.8 प्रतिशत बढ़कर 18,109 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 15,509 करोड़ रुपये था।

गोड्डा पावर प्लांट से इनकम में हुआ फायदा

कंपनी ने कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (Ebitda) से पहले कंसोलिडेटेड इनकम 41.5 प्रतिशत बढ़कर 10,618 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 7,506 करोड़ रुपये थी।” कंपनी ने बताया कि एबिटा में वृद्धि को गोड्डा पावर प्लांट के योगदान से मुख्य रूप से समर्थन मिला है।

अदाणी पावर के अनुसार, जून तिमाही में कंपनी ने 60.1 प्रतिशत के एवरेज कंसोलिडेटेड प्लांट लोड फैक्टर (PLF) और 15,250 मेगावाट की स्थापित क्षमता पर 17.5 अरब यूनिट (बीयू) की बिक्री हासिल की है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 16.3 अरब यूनिट थी।

अदानी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एसबी ख्यालिया ने कहा, “अदाणी पावर ने 1,600 मेगावाट की गोड्डा यूएससीटीपीपी के चालू होने के साथ आईपीपी के बीच अपनी बढ़त बढ़ा ली है और अंतरराष्ट्रीय बिजली बिक्री के एक नए युग में प्रवेश किया है। हमें बांग्लादेश की मेहनती और उद्यमशील आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उसकी उच्च क्षमता वाली अर्थव्यवस्था के लिए उपलब्ध साधनों को बढ़ाने में समर्थन देने पर गर्व है।”

अदाणी पावर के शेयर में भी आई मजबूती

बता दें कि 1600 मेगावाट का गोड्डा यूएससीटीपीपी प्लांट वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में शुरू हुआ था। कंपनी ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ 1,496 मेगावाट बिजली खरीद समझौते के तहत बांग्लादेश को फुल-लोड बिजली आपूर्ति शुरू कर दी है।

इस बीच अदाणी पावर का शेयर बीएसई सेंसेक्स में गुरुवार के कारोबार में 3.06 प्रतिशत यानी 8.20 रुपये की बढ़त लेकर 275.90 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - August 3, 2023 | 5:27 PM IST

संबंधित पोस्ट