facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

Adani Power Q1 results: अदाणी पावर ने पहली तिमाही में कमाया 8,759 करोड़ रुपये का मुनाफा, रेवेन्यू भी बढ़ा

अदाणी पावर का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 83.3 प्रतिशत के उछाल के साथ 8,759 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- August 03, 2023 | 5:27 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही में 8,759 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है।

अदाणी पावर ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा 83.3 प्रतिशत के उछाल के साथ 8,759 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

तिमाही आधार पर 67 प्रतिशत बढ़ा प्रॉफिट 

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,780 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, तिमाही आधार पर अदाणी पावर का प्रॉफिट (Adani Power Profit) 67 प्रतिशत बढ़ा है। तब कंपनी ने 5,242.48 करोड़ रुपये कमाए थे।

इसके अलावा अदाणी पावर का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 16.8 प्रतिशत बढ़कर 18,109 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 15,509 करोड़ रुपये था।

गोड्डा पावर प्लांट से इनकम में हुआ फायदा

कंपनी ने कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (Ebitda) से पहले कंसोलिडेटेड इनकम 41.5 प्रतिशत बढ़कर 10,618 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 7,506 करोड़ रुपये थी।” कंपनी ने बताया कि एबिटा में वृद्धि को गोड्डा पावर प्लांट के योगदान से मुख्य रूप से समर्थन मिला है।

अदाणी पावर के अनुसार, जून तिमाही में कंपनी ने 60.1 प्रतिशत के एवरेज कंसोलिडेटेड प्लांट लोड फैक्टर (PLF) और 15,250 मेगावाट की स्थापित क्षमता पर 17.5 अरब यूनिट (बीयू) की बिक्री हासिल की है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 16.3 अरब यूनिट थी।

अदानी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एसबी ख्यालिया ने कहा, “अदाणी पावर ने 1,600 मेगावाट की गोड्डा यूएससीटीपीपी के चालू होने के साथ आईपीपी के बीच अपनी बढ़त बढ़ा ली है और अंतरराष्ट्रीय बिजली बिक्री के एक नए युग में प्रवेश किया है। हमें बांग्लादेश की मेहनती और उद्यमशील आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उसकी उच्च क्षमता वाली अर्थव्यवस्था के लिए उपलब्ध साधनों को बढ़ाने में समर्थन देने पर गर्व है।”

अदाणी पावर के शेयर में भी आई मजबूती

बता दें कि 1600 मेगावाट का गोड्डा यूएससीटीपीपी प्लांट वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में शुरू हुआ था। कंपनी ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ 1,496 मेगावाट बिजली खरीद समझौते के तहत बांग्लादेश को फुल-लोड बिजली आपूर्ति शुरू कर दी है।

इस बीच अदाणी पावर का शेयर बीएसई सेंसेक्स में गुरुवार के कारोबार में 3.06 प्रतिशत यानी 8.20 रुपये की बढ़त लेकर 275.90 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - August 3, 2023 | 5:27 PM IST

संबंधित पोस्ट