facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

अदाणी पावर और DB Power की डील टूटी, तय समय में पूरा नहीं हुआ अधिग्रहण

Last Updated- February 16, 2023 | 11:03 AM IST
Shares of this company of Adani Group have given 800% return, now there will be a deal worth Rs 3,000 crore with Reliance Power Adani Group की इस कंपनी के शेयरों ने दिया है 800% रिटर्न, अब Reliance Power के साथ होगी 3,000 करोड़ की डील

अदाणी पावर (Adani Power) ने बुधवार यानी को ऐलान किया कि DB Power का अधिग्रहण पूरा नहीं हो सका है। कंपनी ने बताया कि DB Power का ये अधिग्रहण 7,017 करोड़ रुपये में होना था जो कि तय सीमा में नहीं हो पाया है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के लिए तय Long Stop Date निकल चुकी है, जिसकी वजह से ये डील नहीं हो सकती।

बता दें कि अदाणी पावर ने अगस्त 2022 में इस डील के बारे में ऐलान किया था। कंपनी ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में कहा है कि 18 अगस्त 2022 को यह डील साइन हुई थी। मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) के तहत DB Power का अधिग्रहण करने की जो तय सीमा थी वो निकल चुकी है।

बता दें कि अदाणी पावर DB Power के छत्तीसगढ़ के जंजगीर चंपा जिले में 1200 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट को खरीदकर अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते थे।

जानें अदाणी पावर का क्या था प्लान:

कंपनी ने 19 अगस्त को बताया था कि अदाणी पावर DB Power में 7017 करोड़ रुपए का अधिग्रहण करेगी। इस डील को पूरा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022। हालांकि, बाद में इसे एक महीने के लिए बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया था। लेकिन तब भी ये डील पूरी नहीं हो पाई थी।

इसके बाद से अदाणी पावर ने इस डील को पूरा करने की डेडलाइन कई बार आगे बढ़ा दी थी।

कंपनी ने फैसला ऐसे समय में लिया है जब अदाणी ग्रुप के शेयरों का 24 जनवरी से लेकर अब तक 10 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है।

अदाणी के इस भारी नुकसान का कारण अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट है जिसमें अदाणी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड और स्टॉक मैनीपुलेशन करने का आरोप लगाया था।

बता दें कि 15 फरवरी को अदाणी पावर के शेयरों में 5% का लोअर सर्किट लगा। वहीं दूसरी और अदाणी पावर के दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे भी काफी निराशाजनक रहे। कंपनी का नेट प्रॉफिट 96% गिरकर 8.77 करोड़ रुपए रहा।

First Published - February 16, 2023 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट