अदाणी पावर (Adani Power) ने बुधवार यानी को ऐलान किया कि DB Power का अधिग्रहण पूरा नहीं हो सका है। कंपनी ने बताया कि DB Power का ये अधिग्रहण 7,017 करोड़ रुपये में होना था जो कि तय सीमा में नहीं हो पाया है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के लिए तय Long Stop Date निकल चुकी है, जिसकी वजह से ये डील नहीं हो सकती।
बता दें कि अदाणी पावर ने अगस्त 2022 में इस डील के बारे में ऐलान किया था। कंपनी ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में कहा है कि 18 अगस्त 2022 को यह डील साइन हुई थी। मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) के तहत DB Power का अधिग्रहण करने की जो तय सीमा थी वो निकल चुकी है।
बता दें कि अदाणी पावर DB Power के छत्तीसगढ़ के जंजगीर चंपा जिले में 1200 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट को खरीदकर अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते थे।
जानें अदाणी पावर का क्या था प्लान:
कंपनी ने 19 अगस्त को बताया था कि अदाणी पावर DB Power में 7017 करोड़ रुपए का अधिग्रहण करेगी। इस डील को पूरा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022। हालांकि, बाद में इसे एक महीने के लिए बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया था। लेकिन तब भी ये डील पूरी नहीं हो पाई थी।
इसके बाद से अदाणी पावर ने इस डील को पूरा करने की डेडलाइन कई बार आगे बढ़ा दी थी।
कंपनी ने फैसला ऐसे समय में लिया है जब अदाणी ग्रुप के शेयरों का 24 जनवरी से लेकर अब तक 10 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है।
अदाणी के इस भारी नुकसान का कारण अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट है जिसमें अदाणी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड और स्टॉक मैनीपुलेशन करने का आरोप लगाया था।
बता दें कि 15 फरवरी को अदाणी पावर के शेयरों में 5% का लोअर सर्किट लगा। वहीं दूसरी और अदाणी पावर के दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे भी काफी निराशाजनक रहे। कंपनी का नेट प्रॉफिट 96% गिरकर 8.77 करोड़ रुपए रहा।