अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) ने 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है। इसके अलावा कंपनी मार्च में 1,000 करोड़ रुपये का और भुगतान करेगी।
बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि अदाणी समूह की कंपनी ने एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) का सोमवार को परिपक्व हुए वाणिज्यिक पत्रों (commercial papers) पर 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।
इसी तरह आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) का 500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया गया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह भुगतान नकद शेष और कारोबारी परिचालन से मिली आय से चुकाया गया है। एसबीआई एमएफ के प्रवक्ता ने कहा कि अब कंपनी पर उसका और बकाया नहीं है।