कंपनियां

Adani Ports Q4 Results: अदाणी पोर्ट्स का शुद्ध लाभ 2.63 प्रतिशत बढ़कर 1141 करोड़ रुपये

Published by
भाषा   
Last Updated- May 30, 2023 | 9:05 PM IST

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 2.63 प्रतिशत बढ़कर 1,140.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,111.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 6,179.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,739.08 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च भी 3,497.49 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,993.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बात करें अदाणी की एक और कंपनी की तो, इसके पहले अदाणी ट्रांसमिशन ने सोमवार 29 मई को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बहुत जल्द कंपनी का नाम बदल सकता हैं। अदाणी ट्रांसमिशन का नया नाम ‘अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स’ (Adani Energy Solutions) हो सकता है। कंपनी के बोर्ड से पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

बात करें कंपनी के वित्तीय सेहत की, तो मार्च तिमाही अदाणी ट्रांसमिशन के लिए शानदार रही है। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 85 फीसदी बढ़कर 440 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 237 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के दौरान परिचालन से समेकित राजस्व 17 फीसदी बढ़कर 3,031 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,556 करोड़ रुपये था।

First Published : May 30, 2023 | 9:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)