अदाणी, एलऐंडटी की कोविड राहत में तेजी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:01 AM IST

अदाणी समूह और एलऐंडटी ने देश भर में कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच अपने कोविड-राहत अभियान को रफ्तार दी है। अदाणी समूह ने कहा कि उसने 51 क्रायोजेनिक टैंकों की खरीदारी की है जिनके जरिये देश भर में 840 टन तरल ऑक्सीजन की ढुलाई हो सकेगी।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत में कोविड की दूसरी लहर आते ही अदणी समूह ने मेडिकल ऑक्सीजन और परिवहनयोग्य क्रायोजेनिक कंटेनर जैसी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए अपने विदेशी संपर्क एवं संसाधनों का दोहन करना शुरू कर दिया था।’
प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने सऊदी अरब, थाइलैंड, सिंगापुर, ताइवान और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में अग्रणी विनिर्माताओं से 51 क्रायोजेनिक टैंक खरीदकर उन्हें भारत के लिए रवाना कर दिया।’
दूसरी ओर, एलऐंडटी ने कहा कि उसने दक्षिण गुजरात में चिकित्सा उपकरणों की कमी को तत्काल दूर करने के उद्देश्य से 24 वेंटिलेटरों की खरीदारी कर उनकी आपूर्ति की है।

कामधेनु समूह ने बनाया कारोबारी लक्ष्य
इमारतों के निर्माण में उपयोग होने वाला सामान बनाने वाले कामधेनु समूह ने अपने रंग रोगन कारोबार से अगले पांच साल में 1,000 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा है। नई आवासीय परियोजनाओं के साथ उत्पाद की बढ़ती मांग के बीच समूह ने यह लक्ष्य रखा है। कामधेनु समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सतीश कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंपनी अपने पेंट कारोबार को अलग इकाई बनाने की प्रक्रिया में है। कंपनी के आंकड़े के अनुसार कामधेनु की पेंट कारोबार से आय वित्त वर्ष 2019-20 में 226 करोड़ रुपये रही। उन्होंने कहा, कामधेनु पेंट्स कामधेनु समूह की इकाई है। भाषा

First Published : May 9, 2021 | 11:42 PM IST