facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजरफिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कम

अदाणी-होल्सिम सौदे से सीमेंट उद्योग में एकीकरण मुमकिन

Last Updated- December 11, 2022 | 6:57 PM IST

अदाणी-होल्सिम सौदे से सीमेंट उद्योग मेंं एकीकरण का दौर शुरू हो सकता है, यह कहना है उद्योग के जानकार और विशेषज्ञों का। ज्यादातर बड़ी कंपनियों ने विस्तार की अहम योजना का खाका तैयार किया है जबकि अहम बाजारों में सरप्लस है। इसके अलावा र्ईंधन की बढ़ती लागत और ज्यादा लागत समाहित करने को लेकर बाजार का प्रतिरोध लागत का दबाव बढ़ा सकता है, ऐसी स्थिति में कमजोर कंपनियां बाजार से बाहर निकलने पर विचार कर सकती हैं।
देसी सीमेंट उद्योग ने पिछले दशक में अहम एकीकरण देखा था, यह कहना है क्रिसिल के निदेशक हेतल गांधी का। गांधी ने कहा, होल्सिम समूह से बाहर की चार कंपनियां अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, डालमिया सीमेंट (ओसीएल व डालमिया भारत ईस्ट समेत) और नूवोको विस्टाट) लाफार्ज इंडिया ने क्षमता विस्तार के लिए विलय-अधिग्रहण का इस्तेमाल किया और अपनी बाजार हिस्सेदारी 2015 से 2022 के बीच 26-27 फीसदी से बढ़ाकर 38-39 फीसदी पर पहुंचा दिया।
एक अहम सीमेंट कंपनी ने कहा, यह मूल्यांकन का मामला है। उन्होंने कहा, अगर अदाणी-होल्सिम की कीमत के मुताबिक हो तो कुछ छोटी इकाइयां बिक्री के लिए आ सकती हैं।
आईआईएफएल सिक्यो. की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सौदा पिछले सौदों के मुकाबले प्रीमियम पर हुआ है। इसकी गणना बताती है कि अंबुजा की हिस्सेदारी के लिए ईवी/एमटी  170-180 डॉलर प्रति एमटी रहा जबकि अमेरिका में पिछला औसत 100-170 डॉलर प्रति एमटी रहा है।
भारती सीमेंट के निदेशक रविंदर रेड्डी ने कहा, दक्षिम भारत के बाजार में सरप्लस क्षमता है और क्षमता का औसत इस्तेमाल 50 से 60 फीसदी रहा है। अगर वे अधिग्रहण के जरिये बढ़त का विकल्प चुनते हैं तो ग्रीनफील्ड विस्तार बाजार के मौजूदा आयाम को प्रभावित कर सकते हैं।

First Published - May 17, 2022 | 12:35 AM IST

संबंधित पोस्ट