facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Adani Group के शेयरों में धमाल, दो दिन में आया 30% का उछाल, गौतम अदाणी बने 16वें सबसे धनी इंसान

एक रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनी के शेयर में उछाल आया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि हिंडरबर्ग रिसर्च के अदाणी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप सही नहीं थे।

Last Updated- December 05, 2023 | 7:49 PM IST
Adani Power Share price

Adani Group के मालिक गौतम अदाणी (Gautam Adani) अब दुनिया के 16वें सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। एक हफ्ते से भी कम समय में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में उनकी रैंक तीन पायदान ऊपर पहुंच गई है।

ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले दो ट्रेडिंग सेशन के दौरान 30 प्रतिशत का उछाल आया है जिससे गौतम अदाणी की वेल्थ में 4.41 बिलियन डॉलर का शानदार इजाफा हुआ है।

अदाणी की टोटल वेल्थ अपने टॉप लेवल से अभी भी 50.3 बिलियन डॉलर कम

Gautam Adani की टोटल वेल्थ अब 70.2 बिलियन डॉलर हो गई है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले जनवरी में अदाणी ग्रुप के मालिक की वेल्थ टॉप लेवल पर थी। उस स्तर तुलना में गौतम अदाणी की कुल संपत्ति अभी भी 50.3 बिलियन डॉलर कम है।

गौतम अदाणी अब भारत के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में मुकेश अंबानी के बाद दूसरे स्थान पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की टोटल अनुमानित संपत्ति 90.4 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया के 13वें सबसे अमीर इंसान है। 2023 में अबतक अंबानी की कुल संपत्ति में 3.33 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

तीसरे से 25वें स्थान पर खिसक गए थे अदाणी

हालांकि, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अदाणी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में 25वें स्थान पर खिसक गए थे। जबकि इस साल की शुरूआत में वह दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति के पायदान पर काबिज थे।

अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बुरी तरह लुढ़क गए अदाणी ग्रुप के शेयरों का मार्किट कैप अब पहली बार 12 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पंहुचा है। इस रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर वित्तीय गड़बड़ी और स्टॉक में हेरफेर करने का आरोप लगाया था।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी की वजह

बता दें कि अदाणी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार के कारोबार के दौरान 20 प्रतिशत तक का उछाल आया। एक रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनी के शेयर में उछाल आया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि हिंडरबर्ग रिसर्च के अदाणी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप सही नहीं थे।

साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के बाद से शेयर बाजार और अदाणी समूह के शेयरों में तेजी आई है।

रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में आया तूफान

इस रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। एक समय ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों का कंसोलिडेट मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया था।

ग्रुप की मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 17.03 प्रतिशत या 430.80 रुपये का उछाल लेकर 2960.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 20 प्रतिशत तक चढ़ गया था। इसके अलावा ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20.00 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस में 19.95 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया।

वहीं, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के शेयर 15.15 प्रतिशत, एनडीटीवी के 18.41 प्रतिशत, अदाणी विल्मर के 9.93 प्रतिशत, अदाणी पावर के 15.91 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स के 7.22 प्रतिशत और एसीसी के शेयर 8.20 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।

शेयर बाजार भी बना रॉकेट, दो दिन में 1,800 से ज्यादा अंक उड़ा

इस बीच, बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स आज 431.02 अंक या 0.63 अंक की छलांग के साथ 69,296.14 अंक पर बंद हुआ। यह Sensex का आज तक का सबसे हाई लेवल है।

इसी तरह, एनएसई का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 168.30 अंक 0.81 प्रतिशत की बढ़त लेकर 20,855.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड लेवल है।

First Published - December 5, 2023 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट