facebookmetapixel
Srikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायलCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमी

अदाणी ग्रुप के 3.5 अरब डॉलर के लोन की रीफाइनैंसिंग को मिली हरी झंडी

सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ये तीन बैंक बार्कलेज पीएलसी, डॉयचे बैंक एजी और स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी हैं।

Last Updated- October 10, 2023 | 5:28 PM IST
Sanghi Industries and Penna Cement will be merged into Ambuja Cements सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में होगा विलय

अंबुजा सीमेंट्स की खरीद के लिए, उठाए गए लोन को रीफाइनैंसिंग के लिए अदाणी ग्रुप को बैंकों से बड़ी राहत हासिल हो सकती है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बैंकों के समूह को इस लोन के लिए जरूरी इंटरनल अप्रूवल हासिल हो गया है। बैंकों का समूह 3.5 अरब डॉलर के कर्ज की रीफाइनेंस करने पर विचार कर रहा है।

इस डील की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ये तीन बैंक बार्कलेज पीएलसी, डॉयचे बैंक एजी और स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी हैं।

लोन देने पर हो रही चर्चा

वे अरबपति गौतम अदाणी के ग्रुप की कंपनियों को सिंडिकेटेड लोन के लिए बातचीत करने वाली कंपनियों के एक बड़े समूह का हिस्सा हैं। ब्लूमबर्ग ने मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए पिछले महीने एक रिपोर्ट दी थी कि कुछ संस्थान अकेले-अकेले 40 करोड़ डॉलर का लोन देने के लिए चर्चा कर रहे थे। अगर यह डील फाइनल होती है तो यह इस साल एशिया में सबसे बड़े ऋण सौदों में से एक बन सकता है।

हालांकि बैंकों के उस समूह के स्टेटस पर कोई नई जानकारी नहीं दी गई।

संभावित डील इस बात का सबूत देती है कि अदाणी ग्रुप इस साल की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों पर से बाहर निकल रहा है।

हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों को अदाणी ग्रुप ने बार-बार खारिज किया है। हालांकि इन आरोपों के कारण ग्रुप को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। ब्लूमबर्ग ने फरवरी में रिपोर्ट दी थी कि कुछ बैंकों के विरोध के कारण लोन की रिफाइनैंसिंग पर वैश्विक बैंकों के साथ बातचीत रुक गई थी।

बैंकों ने नहीं दी कोई प्रतिक्रया

मंगलवार को ब्लूमबर्ग द्वारा संपर्क किए जाने पर बार्कलेज, डॉयचे और स्टैंडर्ड चार्टर्ड के प्रवक्ताओं ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अदाणी ग्रुप के एक प्रतिनिधि ने भी तत्काल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

अदाणी ने 2022 में स्विट्जरलैंड की होलसिम लिमिटेड की भारत की संपत्ति खरीदी, क्योंकि समूह बंदरगाहों का ऑपरेशन, बिजली प्लांटों और कोयला खदानों के अपने मुख्य व्यवसाय से आगे बढ़कर डेटा सेंटर, हवाई अड्डों, डिजिटल सेवाओं, रिटेल और मीडिया जैसे क्षेत्रों में अपने कदम जमाना चाहता है।

अभी तक डील को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और शर्तें अभी भी बदल सकती हैं।

First Published - October 10, 2023 | 5:09 PM IST

संबंधित पोस्ट