facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

Adani Group ने NDTV में संस्थापकों की 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

अदाणी समूह ने रॉय दंपती की हिस्सेदारी का अधिग्रहण 342.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया

Last Updated- December 30, 2022 | 3:50 PM IST
NDTV announces salary hike 'above industry average'

अदाणी समूह (Adani Group) ने मीडिया कंपनी NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के पास मौजूद 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को इस अधिग्रहण की सूचना दी।

कंपनी ने कहा, ‘कंपनी की परोक्ष अनुषंगी और NDTV के प्रवर्तक समूह में शामिल RRPR ने NDTV में प्रणव रॉय और राधिका रॉय की 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण परस्पर अंतरण के माध्यम से कर लिया है।’ समाचार टेलीविजन चैनल NDTV की शुरुआत करने वाले रॉय दंपती ने गत 23 दिसंबर को ही घोषणा कर दी थी कि वे इस मीडिया कंपनी में अपनी बची हुई 32.26 फीसदी हिस्सेदारी में से 27.26 फीसदी हिस्सा अदाणी समूह को बेच देंगे।

अदाणी समूह ने रॉय दंपती की हिस्सेदारी का अधिग्रहण 342.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया है। इस भाव पर 1.75 करोड़ शेयरों की बिक्री से रॉय दंपती को 602.30 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘कंपनी की परोक्ष अनुषंगी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के पास NDTV में 8.27 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि RRPR के पास 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है। नए अधिग्रहण के साथ ही NDTV में RRPR की हिस्सेदारी 56.45 फीसदी हो जाएगी।’

कंपनी ने कहा कि इस हिस्सेदारी अधिग्रहण को एनएसई की ब्लॉक सौदा व्यवस्था के जरिये 30 दिसंबर को पूरा किया गया है। इस तरह अदाणी समूह के पास ‘न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड’ (NDTV) की बहुलांश हिस्सेदारी आ गई है। रॉय दंपती ने कुछ सप्ताह पहले NDTV के सबसे बड़े शेयरधारक होने का अपना दर्जा खो दिया था। दरअसल अदाणी समूह ने रॉय दंपती की समर्थित कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड का परोक्ष अधिग्रहण करने के साथ ही NDTV में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी ले ली थी।

उसके बाद समूह ने सार्वजनिक शेयरधारकों से भी 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक खुली पेशकश रखी। हालांकि उस पेशकश को शेयरधारकों का उतना समर्थन नहीं मिला और अदाणी समूह 8.26 फीसदी हिस्सेदारी ही बढ़ा पाया। हालांकि इसके साथ NDTV में समूह की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 37.44 फीसदी हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Air India को मिलेगी नई पहचान, वेबसाइट और मोबाइल ऐप में होगा बदलाव

उस समय अदाणी समूह की हिस्सेदारी NDTV के दोनों संस्थापकों की सम्मिलित हिस्सेदारी 32.26 फीसदी से अधिक हो गई थी। उसके बाद ही रॉय दंपती की तरफ से अपनी कुल हिस्सेदारी में से 27.26 फीसदी हिस्सा बेचने का ऐलान किया गया। फिलहाल प्रणव रॉय NDTV के चेयरपर्सन हैं जबकि उनकी पत्नी राधिका रॉय कार्यकारी निदेशक हैं। हालांकि अदाणी समूह ने पिछले हफ्ते कंपनी के निदेशक मंडल में अपने प्रतिनिधियों- संजय पुगलिया और सेंथिल एस चेंगलवरयन को निदेशक मनोनीत किया था।

First Published - December 30, 2022 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट