facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

Adani Group ने Penna Cement का किया अधिग्रहण, 10 हजार करोड़ रुपये में खरीदी सीमेंट कंपनी

इस अधिग्रहण से पूरे भारत में सीमेंट बाजार में अदाणी ग्रुप (Adani Group) की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत और दक्षिण भारत में 8 प्रतिशत बढ़ जाएगी।

Last Updated- June 13, 2024 | 7:00 PM IST
Cement Stocks

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने गुरुवार को 10,422 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PCIL) का अधिग्रहण कर लिया।

कंपनी ने इसी के साथ अधिग्रहण के समझौते पर साइन कर दिए है। बता दें कि इस सौदे के साथ अदाणी ग्रुप (Adani Group) की उत्पादन क्षमता सालाना 1.4 करोड़ टन बढ़ जायेगी और कुल सालाना उत्पादन क्षमता 8.9 करोड़ टन हो जायेगी।

सौदे के तहत अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) अपने मौजूदा प्रमोटर समूह पी प्रताप रेड्डी और परिवार से पीसीआईएल के 100 प्रतिशत शेयर हासिल करेगी। अधिग्रहण की राशि पूरी तरह से आंतरिक स्रोतों से भरी जायेगी।

पीसीआईएल की आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान (निर्माणाधीन) में सालाना 1.4 करोड़ टन की उत्पादन क्षमता है। इसके साथ उसके जोधपुर संयंत्र में अधिशेष क्लिंकर होने से अतिरिक्त 30 लाख टन सालाना की सीमेंट ग्राइंडिंग क्षमता पैदा होगी।

इस अधिग्रहण से पूरे भारत में सीमेंट बाजार में अदाणी ग्रुप (Adani Group) की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत और दक्षिण भारत में 8 प्रतिशत बढ़ जाएगी।

First Published - June 13, 2024 | 6:24 PM IST

संबंधित पोस्ट