एसएंडपी डाउ जोन्स (S&P Dow Jones) ने कहा है कि अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को वह सात फरवरी से अपने ‘स्थिरता सूचकांक’ (Sustainability Index) से हटा देगा। डाउ जोन्स ने यह फैसला अदाणी एंटरप्राइजेज समेत अदाणी समूह की तीन कंपनियों के शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई के एडिशनल सर्विलांस मार्जिन फ्रेमवर्क (ASM) यानि एएसएम के दायरे में आने के मद्देनजर लिया है।
देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों से गुरुवार को मिली सूचना के मुताबिक, अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अंबुजा सीमेंट्स भी एएसएम प्रारूप के दायरे में आ गई हैं।
एसएंडपी डाउ जोन्स इंडिक्स ने एक बयान में कहा, ‘‘लेखा में गड़बड़ी के आरोपों की पृष्ठभूमि में हुए मीडिया एवं शेयरधारक विश्लेषण के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज को डाउ जोन्स के स्थिरता सूचकांक से हटाया जाएगा।’’
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार और बृहस्पतिवार को भी कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। बीते छह कारोबारी सत्रों में अदाणी समूह की दस सूचीबद्ध कंपनियों को कुल 8.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक का घाटा उठाना पड़ा है।