facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Adani Enterprises ने केन्या के नैरोबी में हवाई अड्डा विकसित करने के लिए सहायक कंपनी स्थापित की

जोमो केन्याट्टा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के अधिग्रहण के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज ने तेज की बातचीत, 81 करोड़ डॉलर तक हो सकता है निवेश

Last Updated- September 04, 2024 | 10:13 PM IST
Adani Group

अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने केन्या में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई ‘एयरपोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर पीएलसी’ (एआईपी) स्थापित की है, क्योंकि उसने नैरोबी में जोमो केन्याट्टा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के अधिग्रहण की कोशिश तेज कर दी है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है।

बयान में कहा गया है कि एआईपी का गठन हवाई अड्डों के अधिग्रहण, परिचालन, मैंटेनेंस, विकास, डिजाइन, निर्माण, उन्नयन, आधुनिकीकरण और प्रबंधन के लिए किया गया है। ग्लोबल एयरपोर्ट्स ऑपरेटर एलएलसी के स्वामित्व वाली एआईपी अबू धाबी में स्थित है और वह अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक इकाई है।

उद्योग के सूत्रों का कहना है कि समूह नैरोबी हवाई अड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में लेना चाहता है और भारतीय समूह द्वारा इस निवेश के लिए केन्या सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है। हालांकि नैरोबी हवाई अड्डे में निवेश की मात्रा का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उद्योग सूत्रों ने बताया कि यदि जांच-पड़ताल सफल रही तो भारतीय कंपनी 81 करोड़ डॉलर तक का निवेश कर सकती है।

अदाणी समूह के अधिकारी को इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला है। इस साल जून में, कंपनी के अधिकारियों ने घोषणा की थी कि अदाणी समूह ने अगले दशक के दौरान 100 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है, जिसमें 21 अरब डॉलर खासकर हवाई अड्डा क्षेत्र में लगाए जाएंगे।

समूह मौजूदा समय में मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलूरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में सात हवाई अड्डे चला रहा है और वर्ष के अंत तक नवी मुंबई में नया हवाई अड्डे शुरू किए जाने की संभावना है। समूह दुनिया भर में निवेश के अवसरों की तलाश कर रहा है। उसे चालू वित्त वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपये के संयुक्त एबिटा को पार करने की उम्मीद है, जबकि वित्त वर्ष 2023 में संयुक्त एबिटा 82,917 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

First Published - September 4, 2024 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट