facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Adani Enterprises: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद गिरे अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर हुए पूरी तरह रिकवर

Adani Enterprises के शेयरों में शुक्रवार को मुंबई में 1.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और अब ये फरवरी 2023 में अपने सबसे निचले स्तर से लगभग तीन गुना ज्यादा हो गए हैं।

Last Updated- May 24, 2024 | 12:57 PM IST
Adani Group

अदाणी समूह (Adani Group) के मुखिया गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों ने 2023 की शुरुआत में हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद हुए घाटे को पूरी तरह से रिकवर कर लिया है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी समूह पर बंदरगाहों से लेकर बिजली क्षेत्र तक कई तरह की गलत गतिविधियों और शेयरों की कीमतों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया था। हालांकि, अदाणी समूह ने इन सभी आरोपों को बार-बार गलत बताया है।

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में शुक्रवार को मुंबई में 1.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और अब ये फरवरी 2023 में अपने सबसे निचले स्तर से लगभग तीन गुना ज्यादा हो गए हैं। शेयरों में यह तेजी इस उम्मीद में आई है कि अदाणी एंटरप्राइजेज को जून में प्रमुख शेयर बाजार सूचकांक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल किया जा सकता है, जिससे कंपनी में और भी निवेश आ सकता है।

समूह की दूसरी कंपनियां वैश्विक निवेशकों से कर्ज जुटाने पर विचार कर रहीं

अदाणी समूह की दूसरी कंपनियां सीमेंट और तांबा कारोबार बढ़ाने की योजना बना रही हैं और इसके लिए वैश्विक निवेशकों से कर्ज जुटाने पर विचार कर रही हैं। अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा, अदाणी समूह की कम से कम 5 कंपनियां हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले के शेयर मूल्य से भी ज्यादा पर कारोबार कर रहीं हैं।

मुंबई के पाइपर सेरिका एडवाइजर्स प्रा. लि. के फंड मैनेजर अभय अग्रवाल का कहना है कि, “भारत में कुछ ही ऐसे समूह हैं जो बड़े प्रोजेक्ट कर सकते हैं और अदाणी समूह ने इसमें लीडरशिप की स्थिति ले ली है। निवेशक अदाणी समूह को सरकारी नीतियों के हिसाब से देख रहे हैं और चूंकि देश की नीतियों पर स्पष्ट दिशा है, इसलिए हम सुधार देख रहे हैं।”

समूह की कंपनियों के शेयरों में 35 प्रतिशत तक की हुई बढ़ोतरी 

अदाणी समूह की कंपनियों में इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और अदाणी पावर लिमिटेड शामिल हैं, जिनके शेयरों में 35 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वहीं दूसरी ओर, टेलीविजन ब्रॉडकास्टर न्यूज़ दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV) के शेयरों में 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।

हालांकि इस महीने अदाणी समूह के शेयरों में तेजी आई है, लेकिन भारत में चल रहे राष्ट्रीय चुनावों के दौरान समूह से जुड़े आरोपों को भी उजागर किया गया। इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह आरोप लगाया था कि भारत के मुख्य विपक्षी दल को मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी जैसे अरबपतियों से अवैध धन मिला है। (यह आरोप अभी तक साबित नहीं हुआ है।)

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से लगा था समूह को झटका

गौरतलब है कि जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज को अपना 2.4 बिलियन डॉलर का शेयर दान (follow-on share sale) रद्द करना पड़ा था। उस वक्त शेयर बाजार में गिरावट आई थी और अदाणी समूह के बाजार मूल्य में 150 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमी आई थी। इस रिपोर्ट ने गौतम अदाणी की संपत्ति को भी काफी कम कर दिया था और भारत में नियामकों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी।

अदाणी समूह अब उस बाजार मूल्य से सिर्फ 30 बिलियन डॉलर ही दूर है, जो उसका हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने से पहले था। अदाणी के शेयरों में सुधार का पहला दौर पिछले साल मार्च में आया था, जब विदेशी बाजारों के जाने-माने निवेशक राजीव जैन की कंपनी GQG पार्टनर्स ने अदाणी परिवार के ट्रस्ट से चार अदाणी कंपनियों के शेयर खरीदे थे, जिनमें से एक प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज भी शामिल थी।

जैन ने 2023 के दौरान अपनी खरीदी गई हिस्सेदारी को और बढ़ाया। इसके अलावा कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और यूएई की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने भी अदाणी समूह में निवेश किया। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - May 24, 2024 | 12:35 PM IST

संबंधित पोस्ट