facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

Ace Aviation ने कन्वर्जन स्लॉट के लिए एक और विमान खरीदा

सहयोग की कमी के कारण जेट विमानों की डील में देरी, कन्वर्जन स्लॉट पूरा करने के लिए एस एविएशन ने नया विमान बाजार से खरीदा

Last Updated- October 04, 2024 | 10:21 PM IST
Michael Koish, Chief Investment Officer, Challenge Group

तीन बोइंग बी777 विमानों के अधिग्रहण के लिए जेट एयरवेज के साथ संघर्ष कर रही एस एविएशन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि उसने फरवरी 2025 की शुरुआत में कन्वर्जन स्लॉट के लिए एक और विमान खरीदा है।

माल्टा स्थित एस एविएशन की पैतृक कंपनी चैलेंज ग्रुप के मुख्य निवेश अधिकारी माइकल कोइश ने कहा कि उनके पास 2025 की शुरुआत में यात्री विमान को मालवाहक विमान में बदलने के लिए कन्वर्जन स्लॉट (विमान का प्रकार बदलने के लिए दिए गए समय स्लॉट) हैं और इसके लिए उन्हें जल्द ही विमान खरीदने की जरूरत है।

लेकिन जेट एयरवेज के ऋणदाताओं और एयरलाइन के सफल बोलीदाता जालान कालरॉक कंसोर्टियम, दोनों से सहयोग के अभाव की वजह से उन्हें बाजार से अन्य विमान खरीदने को बाध्य होना पड़ा, जिसमें महज 3 से 4 महीने लगे।

उन्होंने कहा, ‘हमने 2025 की पहली तिमाही से शुरू होने वाले कई कन्वर्जन स्लॉट हासिल किए हैं। हमने शुरू में इस समय सीमा को पूरा करने के लिए 2024 के मध्य तक इन जेट विमानों की खरीद को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा था। हालांकि बैंकों और एसआरए (सक्सेसफुल रिजोल्यूशन एप्लीकेंट, जो जेकेसी है) से सहयोग के अभाव की वजह से सौदे में काफी विलंब हुआ।’

‘हमने अभिरुचि पत्र पर हस्ताक्षर किए और दो साल पहले जेट के खाते में 56 लाख डॉलर स्थानांतरित किए। समाधान योजना के तहत, यह सौदा 45 दिनों के भीतर पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई है, और वे अपने कदम पीछे खींचते जा रहे हैं।’

First Published - October 4, 2024 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट