facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Ace Aviation ने कन्वर्जन स्लॉट के लिए एक और विमान खरीदा

सहयोग की कमी के कारण जेट विमानों की डील में देरी, कन्वर्जन स्लॉट पूरा करने के लिए एस एविएशन ने नया विमान बाजार से खरीदा

Last Updated- October 04, 2024 | 10:21 PM IST
Michael Koish, Chief Investment Officer, Challenge Group

तीन बोइंग बी777 विमानों के अधिग्रहण के लिए जेट एयरवेज के साथ संघर्ष कर रही एस एविएशन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि उसने फरवरी 2025 की शुरुआत में कन्वर्जन स्लॉट के लिए एक और विमान खरीदा है।

माल्टा स्थित एस एविएशन की पैतृक कंपनी चैलेंज ग्रुप के मुख्य निवेश अधिकारी माइकल कोइश ने कहा कि उनके पास 2025 की शुरुआत में यात्री विमान को मालवाहक विमान में बदलने के लिए कन्वर्जन स्लॉट (विमान का प्रकार बदलने के लिए दिए गए समय स्लॉट) हैं और इसके लिए उन्हें जल्द ही विमान खरीदने की जरूरत है।

लेकिन जेट एयरवेज के ऋणदाताओं और एयरलाइन के सफल बोलीदाता जालान कालरॉक कंसोर्टियम, दोनों से सहयोग के अभाव की वजह से उन्हें बाजार से अन्य विमान खरीदने को बाध्य होना पड़ा, जिसमें महज 3 से 4 महीने लगे।

उन्होंने कहा, ‘हमने 2025 की पहली तिमाही से शुरू होने वाले कई कन्वर्जन स्लॉट हासिल किए हैं। हमने शुरू में इस समय सीमा को पूरा करने के लिए 2024 के मध्य तक इन जेट विमानों की खरीद को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा था। हालांकि बैंकों और एसआरए (सक्सेसफुल रिजोल्यूशन एप्लीकेंट, जो जेकेसी है) से सहयोग के अभाव की वजह से सौदे में काफी विलंब हुआ।’

‘हमने अभिरुचि पत्र पर हस्ताक्षर किए और दो साल पहले जेट के खाते में 56 लाख डॉलर स्थानांतरित किए। समाधान योजना के तहत, यह सौदा 45 दिनों के भीतर पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई है, और वे अपने कदम पीछे खींचते जा रहे हैं।’

First Published - October 4, 2024 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट