facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

अबूधाबी की IHC ने अदाणी एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी बढ़ाई

IHC ने अदाणी एंटरप्राइजेज में 5% से अधिक हिस्सेदारी खरीदी

Last Updated- October 03, 2023 | 10:09 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

इंटरनैशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने आज कहा कि उसने अदाणी एंटरप्राइजेज (एईएल) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर पांच प्रतिशत से अधिक कर दी है। यूएई की कंपनी द्वारा अदाणी ग्रीन और अदाणी ट्रांसमिशन में अपनी हिस्सेदारी बेचने के एक हफ्ते बाद यह कदम उठाया गया है।

आईएचसी ने अपने बयान में कहा है कि यह रणनीतिक इजाफा एईएल के दुनिया के अग्रणी प्रगतिशील प्रारूप में आईएचसी के दृढ़ विश्वास को दर्शाता है और हमारा मानना है कि हवाई अड्डों, डेटा केंद्रों, ग्रीन हाइड्रोजन और अन्य विभिन्न कार्यक्षेत्रों की अंतर्निहित ताकत एईएल के तहत विकसित की जा रही है।

इसमें कहा गया है कि एईएल भारत की मजबूत विकास यात्रा का विशिष्ट रूप से लाभ उठाने के लिए तैयार है। आईएचसी हितधारकों का प्रतिफल अधिकतम करने के लक्ष्य के साथ भारत में अद्वितीय निवेश अवसरों की लगातार तलाश कर रही है।

बीएसई को दी सूचना में अदाणी एंटरप्राइजेज ने सूचित किया है कि ग्रीन विटैलिटी आरएससी लिमिटेड ने खुले बाजार से कंपनी में अतिरिक्त 0.06 प्रतिशत का अधिग्रहण किया है। ग्रीन वायटिलिटी, ग्रीन एंटरप्राइजेज इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी और ग्रीन एनर्जी इन्वेस्टमेंट आरएससी (दोनों आईएचसी की सहायक) के एकसमान लक्ष्य के लिए काम कर रही थी।

इसके साथ ही आईएचसी की अदाणी एंटरप्राइजेज में कुल शेयरधारिता अब 5.04 फीसदी हो गई है। अदाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा, हम आईएचसी की बढ़ी हिस्सेदारी को हमारी मजबूत पूंजीगत खर्च योजना, गवर्नेंस और पारदर्शिता को आगे बढ़ाने के तौर पर देख रहे हैं। आईएचसी संग हमारा यह संबंध भारत में बढ़त की बहुआयामी संभावना को प्रतिबिंबित करता है और हमारे हितधारकों को खासे रिटर्न की पेशकश करता है।

आईएचसी की मंगलवार को 0.06 फीसदी हिस्सेदारी खरीद (इस दिन के बंद भाव के आधार पर) करीब 163 करोड़ रुपये की होगी। छोटी हिस्सेदारी के साथ आईएचसी की हिस्सेदारी कंपनी में 5 फीसदी के पार निकल गई। क्या 5 फीसदी हिस्सेदारी से आईएचसी को विशेष अधिकार मिलेगा, यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पिछले हफ्ते आईएचसी ने एक बयान में कहा था कि उसने अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस की हिस्सदारी बेच दी। घोषणा के दिन (28 सितंबर) अदाणी ग्रीन व अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस में उसकी हिस्सेदारी 3,326 करोड़ रुपये की थी। आईएचसी ने तब हिस्सेदारी बिक्री को पोर्टफोलियो को संतुलित बनाने की रणनीति का हिस्सा बताया था।

आईएचसी ने अदाणी की कंपनियों में मई 2022 में निवेश किया था और तब अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस और अदाणी एंटरप्राइजेज में उसने कुल 2 अरब डॉलर का निवेश किया था।

मंगलवार को हिस्सेदारी खरीद के साथ ये निवेश अब समूह की एक कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में सीमित हो गए हैं, जिसकी 5.04 फीसदी की वैल्यू मंगलवार के बाजार भाव के हिसाब से 13,718 करोड़ रुपये बैठती है। इस साल जनवरी में आईएचसी ने अदाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में 40 करोड़ डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी।

First Published - October 3, 2023 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट