इंटरनैशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने आज कहा कि उसने अदाणी एंटरप्राइजेज (एईएल) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर पांच प्रतिशत से अधिक कर दी है। यूएई की कंपनी द्वारा अदाणी ग्रीन और अदाणी ट्रांसमिशन में अपनी हिस्सेदारी बेचने के एक हफ्ते बाद यह कदम उठाया गया है।
आईएचसी ने अपने बयान में कहा है कि यह रणनीतिक इजाफा एईएल के दुनिया के अग्रणी प्रगतिशील प्रारूप में आईएचसी के दृढ़ विश्वास को दर्शाता है और हमारा मानना है कि हवाई अड्डों, डेटा केंद्रों, ग्रीन हाइड्रोजन और अन्य विभिन्न कार्यक्षेत्रों की अंतर्निहित ताकत एईएल के तहत विकसित की जा रही है।
इसमें कहा गया है कि एईएल भारत की मजबूत विकास यात्रा का विशिष्ट रूप से लाभ उठाने के लिए तैयार है। आईएचसी हितधारकों का प्रतिफल अधिकतम करने के लक्ष्य के साथ भारत में अद्वितीय निवेश अवसरों की लगातार तलाश कर रही है।
बीएसई को दी सूचना में अदाणी एंटरप्राइजेज ने सूचित किया है कि ग्रीन विटैलिटी आरएससी लिमिटेड ने खुले बाजार से कंपनी में अतिरिक्त 0.06 प्रतिशत का अधिग्रहण किया है। ग्रीन वायटिलिटी, ग्रीन एंटरप्राइजेज इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी और ग्रीन एनर्जी इन्वेस्टमेंट आरएससी (दोनों आईएचसी की सहायक) के एकसमान लक्ष्य के लिए काम कर रही थी।
इसके साथ ही आईएचसी की अदाणी एंटरप्राइजेज में कुल शेयरधारिता अब 5.04 फीसदी हो गई है। अदाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा, हम आईएचसी की बढ़ी हिस्सेदारी को हमारी मजबूत पूंजीगत खर्च योजना, गवर्नेंस और पारदर्शिता को आगे बढ़ाने के तौर पर देख रहे हैं। आईएचसी संग हमारा यह संबंध भारत में बढ़त की बहुआयामी संभावना को प्रतिबिंबित करता है और हमारे हितधारकों को खासे रिटर्न की पेशकश करता है।
आईएचसी की मंगलवार को 0.06 फीसदी हिस्सेदारी खरीद (इस दिन के बंद भाव के आधार पर) करीब 163 करोड़ रुपये की होगी। छोटी हिस्सेदारी के साथ आईएचसी की हिस्सेदारी कंपनी में 5 फीसदी के पार निकल गई। क्या 5 फीसदी हिस्सेदारी से आईएचसी को विशेष अधिकार मिलेगा, यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पिछले हफ्ते आईएचसी ने एक बयान में कहा था कि उसने अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस की हिस्सदारी बेच दी। घोषणा के दिन (28 सितंबर) अदाणी ग्रीन व अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस में उसकी हिस्सेदारी 3,326 करोड़ रुपये की थी। आईएचसी ने तब हिस्सेदारी बिक्री को पोर्टफोलियो को संतुलित बनाने की रणनीति का हिस्सा बताया था।
आईएचसी ने अदाणी की कंपनियों में मई 2022 में निवेश किया था और तब अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस और अदाणी एंटरप्राइजेज में उसने कुल 2 अरब डॉलर का निवेश किया था।
मंगलवार को हिस्सेदारी खरीद के साथ ये निवेश अब समूह की एक कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में सीमित हो गए हैं, जिसकी 5.04 फीसदी की वैल्यू मंगलवार के बाजार भाव के हिसाब से 13,718 करोड़ रुपये बैठती है। इस साल जनवरी में आईएचसी ने अदाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में 40 करोड़ डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी।