कंपनियां

ABFRL Q2 Results: सितंबर तिमाही में 214.7 करोड़ रुपये का घाटा, इनकम में इजाफा; स्टॉक में आई जोरदार तेजी

एबीएफआरएल ने गुरुवार देर रात शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 3,643.86 करोड़ रुपये रही।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 08, 2024 | 12:48 PM IST

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड को जुलाई-सितंबर तिमाही में 214.70 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल समान अवधि में उसे 200.34 करोड़ रुपये का घटा हुआ था।

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) ने गुरुवार देर रात शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 3,643.86 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,226.44 करोड़ रुपये थी।

जुलाई-सितंबर तिमाही में ‘मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल’ खंड उका राजस्व 1,861.75 करोड़ रुपये, पैंटालून्स से राजस्व 4,082.16 करोड़ रुपये और एथनिक तथा अन्य व्यवसाय से 755.42 करोड़ रुपये रहा। इसने हाल ही में मदुरा कारोबार को एबीएलबीएल नामक एक अलग सूचीबद्ध इकाई में विलय करने की घोषणा की है।

शेयर प्राइस

सितंबर तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटे (ABFRL) के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 12:30 तक के ट्रेडिंग सेशन में शेयर में करीब 4 फीसदी तक की तेजी आई। शेयर ने 308.80 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया। वहीं, गुरुवार को स्टॉक 296.85 रुपये पर हाई पर बंद हुआ था।

First Published : November 8, 2024 | 12:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)