देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा क्षेत्र की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने आज आरती सुब्रमण्यन को कंपनी की कार्यकारी निदेशक-अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने की घोषणा की। यह नियुक्ति 1 मई, 2025 से 30 अप्रैल, 2030 तक पांच साल की अवधि के लिए की गई है।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा है, ‘नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर निदेशक मंडल ने आज सुश्री आरती सुब्रमण्यन (डीआईएन : 07121802) को पांच साल की अवधि के लिए कंपनी की कार्यकारी निदेशक-अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।’
वह कंपनी के निदेशक मंडल की भी सदस्य हैं। टीसीएस में पिछली बार सीओओ की भूमिका साल 2009 से पहले थी, जब टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को इस पद पर नियुक्त किया गया था।