facebookmetapixel
प्रधानमंत्री ने मुंबई में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सहित ₹31,850 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगातकिअर का जल्द एफटीए पर जोर, मुंबई में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगेअ​​ग्निशमन उपायों पर गंभीर नहीं अस्पताल, मरीजों की मौत से उजागर हो रही खामियांमध्य प्रदेश-राजस्थान में दूषित कफ सिरप से बच्चों की मौत, भारत में बढ़ रही घटिया दवाओं की बिक्रीबालाजी टेलीफिल्म्स कटिंग को मजबूत बनाने पर दे रही ध्यान, लॉन्च होंगे 200 माइक्रो ड्रामाखेल अर्थव्यवस्था में निवेश की संभावनाएं, IPL टीमों के वैल्यूएशन में जबरदस्त बढ़ोतरीएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO को जोरदार रिस्पॉन्स, 3.3 गुना हुआ सब्सक्राइबसेबी ने तैयार की ‘क्वांटम सेफ कंप्यूटिंग’ की कार्य योजना, 2028-29 तक लॉन्च का लक्ष्यशेयर उधार लेने-देने के ढांचे की होगी समीक्षा, SLB को कारोबारियों के अनुकूल बनाने की जरूरतसोना पहली बार 4,000 डॉलर के पार, चांदी और प्लैटिनम भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

TCS की नई COO बनीं आरती सुब्रमण्यन, पांच साल के कार्यकाल के लिए हुई नियुक्ति

1 मई 2025 से संभालेंगी कार्यकारी निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी का पद, 2009 के बाद पहली बार कंपनी को मिला नया COO

Last Updated- April 10, 2025 | 10:01 PM IST
TCS

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा क्षेत्र की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने आज आरती सुब्रमण्यन को कंपनी की कार्यकारी निदेशक-अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने की घोषणा की। यह नियुक्ति 1 मई, 2025 से 30 अप्रैल, 2030 तक पांच साल की अवधि के लिए की गई है।

कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा है, ‘नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर निदेशक मंडल ने आज सुश्री आरती सुब्रमण्यन (डीआईएन : 07121802) को पांच साल की अवधि के लिए कंपनी की कार्यकारी निदेशक-अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।’

वह कंपनी के निदेशक मंडल की भी सदस्य हैं। टीसीएस में पिछली बार सीओओ की भूमिका साल 2009 से पहले थी, जब टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को इस पद पर नियुक्त किया गया था।

First Published - April 10, 2025 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट