रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनियां वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नई दरें लागू होने से पहले यानी 21 सितंबर तक खुदरा विक्रेताओं को भारी छूट की पेशकश कर रही हैं। जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी। एफएमसीजी कंपनियां अपने उत्पादों पर खुदरा विक्रेताओं को 4 से 20 फीसदी के दायरे में छूट दे रही हैं।
हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), प्रॉक्टर ऐंड गैंबल इंडिया (पीऐंडजी इंडिया), डाबर इंडिया, लॉरियल इंडिया और हिमालय वेलनेस उन उत्पादों पर छूट दे रही हैं जिन पर जीएसटी दरें 18 फीसदी से घटकर 5 फीसदी और 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी रह जाएंगी। इन उत्पादों में शैंपू, टूथपेस्ट, साबुन आदि शामिल हैं।
एक सूत्र ने बताया कि आईटीसी भी खुदरा विक्रेताओं को छूट की पेशकश कर रही है। एचयूएल फिलहाल 20 सितंबर तक खुदरा विक्रेताओं के लिए ‘रिटेलर बोनांजा’ स्कीम के तहत छूट पेश कर रही है। साथ ही वह लक्स, लाइफबॉय, डव, हमाम, लिरिल और पीयर्स जैसे साबुन ब्रांड्स पर 4 फीसदी और मोती पर 7 फीसदी की अतिरिक्त छूट दे रही है। मगर ये छूट 15 रुपये से अधिक कीमत वाले स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (एसकेयू) पर ही मिलेगी। कंपनी अपने सभी ब्रांड के शैंपू पर 10 से 20 फीसदी और इंदुलेखा, क्लियर एवं क्लिनिक प्लस जैसे तेल पर 7 फीसदी एवं 11 फीसदी की छूट दे रही है।
कंपनी पॉन्ड्स एवं लक्मे जैसे स्किनकेयर ब्रांड पर 11 फीसदी और पेप्सोडेंट एवं क्लोजअप पर 8 फीसदी की छूट दे रही है। एचयूएल अपने खाद्य उत्पादों, स्वास्थ्यवर्धक खाद्य एवं पेय उत्पादों पर 5 फीसदी और अधिक कीमत वाले एसकेयू के तहत पेय पदार्थों पर 7 फीसदी की छूट भी दे रही है।
एचयूएल के प्रवक्ता ने एक ईमेल के जवाब में कहा, ‘उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य एवं सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। उसी के अनुसार हम अपने चैनल पार्टनर एवं व्यापक व्यापार परिवेश की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, खासकर जीएसटी में बदलाव को लागू करने जैसे मामलों में। हम 22 सितंबर 2025 से उत्पादों की एक व्यापक श्रृंखला पर जीएसटी दरों में बदलाव का लाभ उपभोक्ताओं को भी प्रदान करेंगे।’
डाबर इंडिया ने डाबर रेड टूथपेस्ट और मिसवाक पर 21 सितंबर तक खुदरा विक्रेताओं को 10 फीसदी अधिक छूट दे रही है। इन उत्पादों पर जीएसटी दर घटकर 5 रह जाएगी।
एरियल डिटर्जेंट और व्हिस्पर सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली कंपनी पीऐंडजी इंडिया ने 21 सितंबर तक ‘नेवर बिफोर जीएसटी स्पेशल ऑफर’ की घोषणा की है। इसके तहत हेड ऐंड शोल्डर्स, पैंटीन, ओरल-बी, जिलेट पर्सनल केयर और ओल्ड स्पाइस ब्रांड के उत्पादों पर छूट दी जा रही है। कंपनी पैम्पर्स और विक्स ब्रांड के उत्पादों पर खुदरा विक्रेताओं को 5 फीसदी अतिरिक्त छूट दे रही है।
लॉरियल इंडिया ने अपने व्यापार साझेदारों को सूचित किया कि शैंपू और फेस पाउडर पर जीएसटी दर 22 सितंबर से 18 फीसदी से घटकर 5 फीसदी रह जाएगी। उसने अपने व्यापार साझेदारों आश्वस्त किया है कि जीएसटी दर में बदलाव से पहले खरीदे गए उत्पाद पूरी तरह इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के लिए पात्र होंगे।
लॉरियल इंडिया के प्रबंध निदेशक असीम कौशिक ने कहा, ‘हम जीएसटी दरों में बदलाव का स्वागत करते हैं। त्योहारी सीजन समीप होने के कारण यह सही समय पर उठाया गया एक प्रभावशाली कदम है। इससे सौंदर्य उत्पादों की खपत बढ़ेगी और सभी श्रेणियों में उपभोक्ता मांग को बल मिलेगा। हम दर में बदलाव का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’
इस बीच, हिमालय वेलनेस ने भी अपने व्यापार भागीदारों को सूचित किया है कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद उसके कई उत्पाद 5 फीसदी स्लैब में आ जाएंगे। इनमें बेबी डायपर रैश क्रीम, बेबी डायपर और प्रिक्ली हीट बेबी पाउडर, बेबी पाउडर, बेबी हेयर ऑयल, बेबी शैंपू और साबुन जैसे उत्पाद शामिल हैं।
पीऐंडजी इंडिया, डाबर इंडिया और हिमालया वेलनेस को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला।