facebookmetapixel
Cancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशारा

​खिलौना, साइकिल उद्योग के लिए 7,000 करोड़ रुपये की PLI जल्द

Last Updated- March 05, 2023 | 7:54 PM IST

सरकार ने देश में ​खिलौनों और साइकिल कलपुर्जों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अ​धिक की दो उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजनाओं को अंतिम रूप दिया है।

मामले से अवगत लोगों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि खिलौनों के लिए PLI योजना के लिए 3,489 करोड़ रुपये और साइकिल के पुर्जों के लिए 3,597 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने की उम्मीद है। इससे संबंधित कैबिनेट नोट पहले ही जारी किया जा चुका है।

एक व्य​क्ति ने कहा, ‘जैसे ही हमें इन दो योजनाओं के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी, हम नियमों को अंतिम रूप देने की पहल शुरू कर देंगे। साथ ही अगले वित्त वर्ष के अंत तक आवेदनों की जांच पूरी करने की योजना है।’

उत्पादों की पहचान एवं सिफारिश स्थानीय मूल्यवर्द्धन एवं निर्यात को बेहतर करने के लिए गठित संचालन समिति द्वारा की गई है। इस समिति में शीर्ष उद्योगपतियों, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और अन्य सरकारी विभागों के अ​धिकारी शामिल हैं।

पहले चरण की योजनाओं को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद उद्योग उम्मीद कर रहा था कि फरवरी में केंद्रीय बजट में कम से कम आधा दर्जन नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी। मगर, बजट में एक भी नई योजना का उल्लेख नहीं किया गया था।

वा​णि​​ज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि वित्त मंत्रालय PLI के लिए नियमित तौर पर रकम आवंटित कर रहा है। बजट से पहले बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में गोयल ने कहा था, ‘किसी योजना को मंजूरी देने के लिए वास्तव में कैबिनेट की प्रक्रिया होती है और दिशानिर्देश जारी करना मंत्रिस्तरीय प्रक्रिया है। हम कई PLI लेकर आए हैं और कई अन्य कैबिनेट के जरिये आने वाले हैं। अभी कई PLI की तैयारी है।’

वित्त मंत्री PLI योजनाओं के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये और सेमीकंडक्टर्स के लिए 76,000 करोड़ रुपये पहले ही मुहैया करा चुकी हैं। उपरोक्त अधिकारी ने कहा कि दो नई योजनाओं के लिए कोई अतिरिक्त बजटीय आवंटन नहीं होगा।
इन योजनाओं के पहले चरण में करीब 11,848 करोड़ रुपये की अनुमानित बचत से 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया जाएगा।

इस योजना को इस तरीके से तैयार किया गया है कि PLI लाभार्थियों या कंपनियों को प्रोत्साहन की रकम किस्तों में दी जएगी। उदाहरण के लिए, सरकार द्वारा अब तक शुरू की गई 14 PLI योजनाओं में से 7 योजनाओं के लिए लाभार्थियों को चालू वित्त वर्ष के अंत तक महज 4,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इस योजना के मद में सरकार के खर्च का असर अगले दो वर्षों में दिखने लगेगा जब उत्पादन जोरों पर होगा।

First Published - March 5, 2023 | 7:54 PM IST

संबंधित पोस्ट