facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

फोक्सवैगन की बिक्री में 60 फीसदी एसयूवी

Last Updated- December 15, 2022 | 3:17 AM IST

बीएस बातचीत
बागडोर संभालने के तीन साल बाद फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक स्टीफन नैप ने पवन लाल के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने दो एसयूवी वाहन पेश किए हैं, तथा अगले वर्ष दो और पेश करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि मूल कंपनी वाहन क्षेत्र में मंदी के बावजूद अपनी योजनाओं को लेकर प्रतिबद्घ बनी हुई है। पेश है उनसे बातचीत के मुख्य अंश:

क्या आप भारत के लिए अपनी 2.0 रणनीति में बदलाव ला रहे हैं?
हम इंडिया 2.0 पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है। मुख्यालय से स्पष्ट संदेश है कि हम कोविड-19 से प्रभावित हुए और हमने पहली बार करीब एक अरब यूरो का नुकसान दर्ज किया और निवेश योजनाओं पर पुनर्विचार किया है, लेकिन भारत के संदर्भ में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो हमारे लिए अच्छी खबर है।

जुलाई में बिक्री 25 प्रतिशत तक कम रहहने से 2021 में कितनी चुनौती होगी?
हम जानते हैं कि 2020 एक महत्वपूर्ण वर्ष था क्योंकि हमने एमियो को हटाया, जिसका बिक्री में 10,000 कारों का योगदान था। थोक बिक्री प्रभावित हुई थी, लेकिन जुलाई में खुदरा बिक्री में सुधार आया और हमने अपनी सभी बीएस-4 कारों की बिक्री की। 2021 हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि यह हमारे सभी अनुभवों को परखेगा। हम टैगन को पेश करेंगे जो प्रतिस्पर्धी कीमत वाली होगी और यह हमारे लए एक बड़ी पेशकश हागी। हम करीब 95 प्रतिशत के साथ स्थानीयकरण पर जोर देंगे। हमारा मानना है कि हमारा प्रति वर्ष 3 प्रतिशत या 120,000 कारों का लक्ष्य 2025 क हासिल हो जाएगा।

किया जैसी नई कंपनियों ने महज 11 महीने में 100,000 कारों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। इसका आप पर क्या प्रभाव पड़ा है?
हमारे प्रतिस्पर्धियों की सफलता ने हमें यह भरोसा करने में सक्षम बनाया है कि मौजूदा समय में खरीदार मौजूद हैं, और भारत नवाचार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यदि आप जीप कम्पास देखते हैं तो यह रॉकेट की तरह उड़ती है और पत्थर की तरह गिरती है और यह ठीक वैसा है जैसा हम नहीं चाहते।

आपने दो एसयूवी पेश किए हैं – टिगॉन और टी-रॉक, और टैगन को अगले साल पेश किए जाने की संभावना है। चौथे मॉडल के बारे में क्या योजना है और क्या पसाट की वापसी की भी कोई योजना है?
हमने हाल में पेश टी-रॉक की अच्छी बिक्री की है। अगले साल टैगन होगी और चौथी पेशकश एक आश्चर्य है जिसका खुलासा बाद में किया जाएगा। दिलचस्पी यह है कि दुनियाभर में हमारे द्वारा बेची जाने वाली 60 प्रतिशत कारें एसयूवी हैं। हम हमेशा से महत्वपूर्ण वाहनों पर ध्यान दे रहे हैं और इसलिए पसाट को भारत लाए जाने की संभावना है।

फोक्सवैगन की बड़ी चुनौती क्या है?
बाजार का अनुमान लगाने की दक्षता सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और उसके बाद नीति जरूरी है। अनिश्चित व्यावसायिक परिवेश ने इसकी योजना चुनौतीपूर्ण बना दी है। कर में कमी और राजनीतिक स्थायित्व के साथ मेरा मानना है कि स्थिति काफी बेहतर हो गई है। मारा मानना है कि भारत अगले दशक तक 50 लाख कारों के आंकड़े तक आसान से पहुंच सकता है। 

First Published - August 19, 2020 | 12:23 AM IST

संबंधित पोस्ट