facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

तेल-गैस उत्खनन, उत्पादन क्षेत्र में 58 अरब डॉलर निवेश आने की उम्मीदः पुरी

Last Updated- January 13, 2023 | 7:06 PM IST
Earnings of oil marketing companies will increase in the fourth quarter!
PTI

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2023 में देश के तेल एवं गैस के उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र में 58 अरब डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शेवरॉन कॉर्प, एक्सनमोबिल और टोटलएनर्जीज जैसी वैश्विक ऊर्जा कंपनियां भारत में निवेश के लिए उत्सुक हैं। दुनिया में पेट्रोलियम उत्पादों का तीसरा बड़ा आयातक देश भारत घरेलू स्तर पर तेल उत्पादन को बढ़ावा देकर आयात पर निर्भरता कम करना चाह रहा है।

भारत फिलहाल अपनी जरूरत का 85 फीसदी कच्चा तेल आयात से ही पूरा करता है। पुरी ने ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने वर्ष 2025 तक तेल-गैस उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र को 15 फीसदी बढ़ाकर पांच लाख वर्ग किलोमीटर करने का लक्ष्य रखा हुआ है जो फिलहाल 2.5 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है।

पुरी ने कहा, ‘हम वर्ष 2023 में तेल-गैस के उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र में करीब 58 अरब डॉलर का निवेश आने की उम्मीद कर रहे हैं। शेवरॉन कॉर्प, एक्सनमोबिल और टोटलएनर्जीज जैसी वैश्विक ऊर्जा कंपनियां भारत के तेल उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र में निवेश करने की मंशा जता रही हैं।’

यह भी पढ़ें:Ethanol क्षमता साल अंत तक 25 फीसदी बढ़कर 1,250 करोड़ लीटर हो जाएगी: सरकारी अधिकारी

उन्होंने कहा कि भारत तेल एवं गैस के उत्खनन एवं उत्पादन कार्यों को संयुक्त स्तर पर अंजाम देने की संभावनाएं तलाश रहा है। इससे दोनों पक्षों को लाभ होने के अलावा निवेश को भी आमंत्रित किया जा सकेगा।

First Published - January 13, 2023 | 7:06 PM IST

संबंधित पोस्ट