facebookmetapixel
Delhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफा

तेल-गैस उत्खनन, उत्पादन क्षेत्र में 58 अरब डॉलर निवेश आने की उम्मीदः पुरी

Last Updated- January 13, 2023 | 7:06 PM IST
Earnings of oil marketing companies will increase in the fourth quarter!
PTI

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2023 में देश के तेल एवं गैस के उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र में 58 अरब डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शेवरॉन कॉर्प, एक्सनमोबिल और टोटलएनर्जीज जैसी वैश्विक ऊर्जा कंपनियां भारत में निवेश के लिए उत्सुक हैं। दुनिया में पेट्रोलियम उत्पादों का तीसरा बड़ा आयातक देश भारत घरेलू स्तर पर तेल उत्पादन को बढ़ावा देकर आयात पर निर्भरता कम करना चाह रहा है।

भारत फिलहाल अपनी जरूरत का 85 फीसदी कच्चा तेल आयात से ही पूरा करता है। पुरी ने ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने वर्ष 2025 तक तेल-गैस उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र को 15 फीसदी बढ़ाकर पांच लाख वर्ग किलोमीटर करने का लक्ष्य रखा हुआ है जो फिलहाल 2.5 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है।

पुरी ने कहा, ‘हम वर्ष 2023 में तेल-गैस के उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र में करीब 58 अरब डॉलर का निवेश आने की उम्मीद कर रहे हैं। शेवरॉन कॉर्प, एक्सनमोबिल और टोटलएनर्जीज जैसी वैश्विक ऊर्जा कंपनियां भारत के तेल उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र में निवेश करने की मंशा जता रही हैं।’

यह भी पढ़ें:Ethanol क्षमता साल अंत तक 25 फीसदी बढ़कर 1,250 करोड़ लीटर हो जाएगी: सरकारी अधिकारी

उन्होंने कहा कि भारत तेल एवं गैस के उत्खनन एवं उत्पादन कार्यों को संयुक्त स्तर पर अंजाम देने की संभावनाएं तलाश रहा है। इससे दोनों पक्षों को लाभ होने के अलावा निवेश को भी आमंत्रित किया जा सकेगा।

First Published - January 13, 2023 | 7:06 PM IST

संबंधित पोस्ट