नेक्स्टक्वांटम शिफ्ट टेक्नॉलजीज के संस्थापक और भारत में रियलमी को तेजी से उभारने वाले माधव शेठ 5,000 रुपये से कम कीमत वाले बेहद किफायती और एआई संचालित 5जी स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल देश में सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन की कीमत 8,000 रुपये से अधिक है। शेठ की सबसे नई पेशकश में न केवल सस्ते होने का वादा है, बल्कि इसमें स्टैंडअलोन और नॉन-स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क का भी वादा है।
शेठ ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘आज हमारे पास वास्तव में कोई सफल भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड नहीं है। यही वह कमी है जिसे पूरी करने का हमारा लक्ष्य है। शेठ ने रियलमी छोड़ने के बाद भारत में ऑनर ब्रांड को सीमित सफलता के साथ वापस लाने की कोशिश की थी।
उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य अपने दो मॉडल – पल्स और नोवा 5जी एआई प्लस के जरिये पहले छह महीने में 20 लाख मोबाइल बेचना है।’ इन फोन को इन-हाउस डिजाइन किया जा रहा है, जिससे विदेशी लाइसेंसधारियों को दी जाने वाली भारी रॉयल्टी से बचा जा सके। यूनाइटेड टेलीलिंक्स के साथ साझेदारी के जरिए भारत में असेंबली की जा रही है। इन दोनों फोन को जुलाई के पहले सप्ताह में देश में उतारे जाने की उम्मीद है।
वितरकों को हटाकर और 10,000 से अधिक खुदरा विक्रेताओं से सीधे जुड़कर कंपनी अपनी आपूर्ति श्रृंखला को भी सुव्यवस्थित कर रही है। ऑनलाइन बिक्री का इंतजाम फ्लिपकार्ट के साथ रणनीतिक साझेदारी के जरिये किया जाएगा। इन फोन को शक्ति प्रदान करने के लिए नेक्स्टक्वांटम चीन की चिप विनिर्माता यूनिसॉक के साथ करार कर रही है।