facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

5,000 रु वाले AI 5जी फोन ला रही नेक्स्टक्वांटम

फिलहाल देश में सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन की कीमत 8,000 रुपये से अधिक है।

Last Updated- July 02, 2025 | 10:40 PM IST
Mobile Phone
प्रतीकात्मक तस्वीर

नेक्स्टक्वांटम शिफ्ट टेक्नॉलजीज के संस्थापक और भारत में रियलमी को तेजी से उभारने वाले माधव शेठ 5,000 रुपये से कम कीमत वाले बेहद किफायती और एआई संचालित 5जी स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल देश में सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन की कीमत 8,000 रुपये से अधिक है। शेठ की सबसे नई पेशकश में न केवल सस्ते होने का वादा है, बल्कि इसमें स्टैंडअलोन और नॉन-स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क का भी वादा है।

शेठ ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘आज हमारे पास वास्तव में कोई सफल भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड नहीं है। यही वह कमी है जिसे पूरी करने का हमारा लक्ष्य है। शेठ ने रियलमी छोड़ने के बाद भारत में ऑनर ब्रांड को सीमित सफलता के साथ वापस लाने की कोशिश की थी।

उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य अपने दो मॉडल – पल्स और नोवा 5जी एआई प्लस के जरिये पहले छह महीने में 20 लाख मोबाइल बेचना है।’ इन फोन को इन-हाउस डिजाइन किया जा रहा है, जिससे विदेशी लाइसेंसधारियों को दी जाने वाली भारी रॉयल्टी से बचा जा सके। यूनाइटेड टेलीलिंक्स के साथ साझेदारी के जरिए भारत में असेंबली की जा रही है। इन दोनों फोन को जुलाई के पहले सप्ताह में देश में उतारे जाने की उम्मीद है।

वितरकों को हटाकर और 10,000 से अधिक खुदरा विक्रेताओं से सीधे जुड़कर कंपनी अपनी आपूर्ति श्रृंखला को भी सुव्यवस्थित कर रही है। ऑनलाइन बिक्री का इंतजाम फ्लिपकार्ट के साथ रणनीतिक साझेदारी के जरिये किया जाएगा। इन फोन को शक्ति प्रदान करने के लिए नेक्स्टक्वांटम चीन की चिप विनिर्माता यूनिसॉक के साथ करार कर रही है।

First Published - July 2, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट