facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

2023 की पहली छमाही में 33 पायलट, 97 केबिन-क्रू सदस्य ड्यूटी पर नशे में पाए गए: DGCA

इसके विपरीत, 2022 की पहली छमाही में, DGCA के डेटा के मुताबिक केवल 14 पायलट और 54 केबिन क्रू सदस्यों को ड्यूटी के दौरान नशे में धुत्त पाया गया था।

Last Updated- September 17, 2023 | 10:43 PM IST
commercial pilot

साल 2023 की पहली छमाही में करीब 33 पायलट और 97 केबिन-क्रू सदस्य ड्यूटी पर नशे में पाए गए है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इसकी जानकारी दी। DGCA के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही में, 33 पायलट और 97 केबिन क्रू सदस्य अपने अनिवार्य अल्कोहल टेस्ट में फेल हो गए। बता दें कि यह अल्कोहल टेस्ट उड़ानों से पहले या बाद में आयोजित किए जाते हैं।

इसके विपरीत, 2022 की पहली छमाही में, DGCA के डेटा के मुताबिक केवल 14 पायलट और 54 केबिन क्रू सदस्यों को ड्यूटी के दौरान नशे में धुत्त पाया गया था। इस डेटा की बिजनेस स्टैंडर्ड ने समीक्षा की है।

तीन बार अल्कोहल टेस्ट में फेल होने पर लाइसेंस हमेशा के लिए हो जाता है रद्द

DGCA के नियमों के मुताबिक, पायलटों और केबिन क्रू सदस्यों को उड़ान से पहले ब्रेथलाइजर टेस्ट से गुजरना होता है। विदेश से भारत के लिए उड़ान संचालित करने वाले पायलटों और केबिन क्रू सदस्यों को उड़ान के बाद ब्रेथलाइजर टेस्ट से गुजरना होता है। ये टेस्ट एयरलाइन के डॉक्टरों द्वारा आयोजित किए जाते हैं। यदि टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आता हैं, तो उन्हें 24 घंटे के भीतर DGCA को प्रस्तुत करना होता है।

यदि कोई पायलट या केबिन क्रू सदस्य पहली बार ब्रेथलाइजर टेस्ट में फेल होता है, तो नियमों के अनुसार, उसका लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। यदि वही पायलट या केबिन क्रू सदस्य दूसरी बार ड्यूटी के दौरान नशे में पाया जाता है, तो उसका लाइसेंस 3 साल के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। नियमों के मुताबिक, अगर ये पायलट या केबिन क्रू मेंबर तीसरी बार अल्कोहल टेस्ट में फेल हो जाता है तो उसका लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा।

DGCA के नियमों के अनुसार, शराब के सेवन से साइकोमोटर प्रदर्शन में उल्लेखनीय गिरावट आती है और उड़ान के सुरक्षित संचालन में शामिल कई आवश्यक कार्यों को संभालने के लिए उपलब्ध मानसिक क्षमता कम हो जाती है। उड़ान के दौरान इमरजेंसी की स्थिति में क्रू सदस्य शराब के नशे में समस्या से निपटने में असमर्थ होता है।

First Published - September 17, 2023 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट