facebookmetapixel
‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ी

टावरों के लिए 26,000 करोड़ रु.

Last Updated- December 11, 2022 | 2:10 PM IST

 केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि अगले 500 दिनों के दौरान करीब 25,000 टावर लगाने के लिए 26,000 करोड़ रुपये की रा​शि आवंटित की गई है। यह रकम दूरसंचार विभाग (डीओटी) के यूनिवर्सल सर्विस ऑ​ब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) से खर्च की जाएगी। 
नए कोष की मंजूरी के बारे में घोषणा 1 से 3 अक्टूबर तक आयोजित हुए आईटी मंत्रियों के सम्मेलन में की गई थी। इस सम्मेलन का आयोजन यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान किया गया था।
केंद्रीय संचार मंत्री अ​श्विनी वैष्णव ने कहा कि देश के हरेक कोने में कने​क्टिविटी सुनि​श्चित करने के लिए कोष आवंटित किया गया था। 
सरकार ने एक प्रेस विज्ञ​प्ति में कहा है, ‘मंत्री ने ‘पीएम गति श​क्ति’ की दिशा में तेजी लाने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि पूंजीगत खर्च के लिए राज्यों को 2,000 करोड़ रुपये की विशेष सहायता दी गई है। उन्होंने राज्यों को अपने प्रदेशों में व्यवसाय आक​र्षित करने के लिए सक्रियता बढ़ाने और व्यवसाय अनुकूल नीतियां बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।’
गति श​क्ति केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 100 लाख करोड़ रुपये की परियोजना है, जिसमें मुख्य रूप से रेल और सड़क मार्ग शामिल हैं। सरकार ने टेलीग्राफ ऐक्ट में संशोधन करने के बाद दिसंबर 2003 में यूनिवर्सल सर्विस ऑ​ब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) बनाया था।
इसका मकसद ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में दूरसंचार सेवाएं मुहैया कराना था, क्योंकि वहां कम राजस्व और वा​णि​ज्यिक गतिवि​धि के अभाव की वजह से इन इलाकों में सेवा मुहैया कराने के लिए बाजार व्यवस्था का अभाव था। अब इस कोष का इस्तेमाल पूरे देश में टावर नेटवर्क के तेज इंस्टॉलेशन के ​लिए किया जाएगा।
तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के सचिव अल्केश कुमार शर्मा ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपनी नीतियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुरूप संशो​धित करने का सुझाव दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जन-केंद्रित और व्यवसाय-केंद्रित सेवाओं में सुधार के लिए केंद्र सरकार की नई पहलों का लाभ उठाना चाहिए, जिससे कि वहां रहन-सहन और व्यवसाय करना सुगम हो सके। 
चर्चा आईटी नियमों में नए घटनाक्रम, डेटा गवर्नेंस, डिजिटल इंडिया भा​षिनी, डिजिटल पेमेंट, माईस्कीम, और मेरी पहचान पहलों से जुड़ी रही। 
आईटी मंत्रियों ने ऑनलाइन गेमिंग, पोर्नोग्राफी, और संस्थानों पर सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने राज्य मंत्रियों के सूमह को इन चिंताओं को लेकर कई और चर्चाएं आयोजित करने का भी आश्वासन दिया। मंत्रियों ने ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नियमित आधार पर बैठकें करने का भी निर्णय लिया है। 
 

First Published - October 4, 2022 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट