facebookmetapixel
8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटा

जनवरी-मार्च में घरों की बिक्री में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की वृद्धि

Last Updated- April 06, 2023 | 7:09 PM IST
In five years, the number of vacant houses came down by 12 percent to 6.27 lakh units.

इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान घरों की बिक्री और नई आपूर्ति में क्रमशः 22 प्रतिशत और 86 प्रतिशत की वृद्धि हुई। संपत्ति सलाहकार प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने यहा जानकारी दी है।

रियल एस्टेट प्रौद्योगिकी मंच आरईए इंडिया के पास हाउसिंग डॉट कॉम, प्रॉपटाइगर डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम का स्वामित्व है।

प्रॉपटाइगर ने अपनी तिमाही रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट (रेजिडेंशियल) (जनवरी-मार्च 2023)’ में कहा कि देश के आठ प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च, 2023 के दौरान घरों की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 85,850 यूनिट हो गई। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 70,630 इकाई रही थी। नए घरों की पेशकश 79,530 इकाई से 86 प्रतिशत बढ़कर 1,47,780 इकाई हो गई।

अन्य संपत्ति सलाहकार कंपनियों की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि पिछले एक साल में ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान घरों की बिक्री बढ़ी है।

प्रॉपटाइगर डॉट कॉम, हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विकास वधावन ने कहा, ‘‘भारतीय आवास बाजार में बिक्री और नई पेशकश दोनों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी जा रही है। यह विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण और घरेलू बाजार में आवास कर्ज पर ब्याज दरों में तेजी को देखते हुए उल्लेखनीय है।’’

First Published - April 6, 2023 | 7:09 PM IST

संबंधित पोस्ट