facebookmetapixel
इस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे, फिर भी निवेशकों के लिए छुपा है बड़ा मौका!Robert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउटQ2 results Today 2025: HCL Tech से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्टटैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान: शी जिनपिंग के लिए चिंता की जरूरत नहीं, अमेरिका देगा मददStock Market Update: शेयर बाजार की गिरावट में शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25200 के नीचे फिसलाStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंता

21 एकड़ जमीन सिर्फ 99 पैसे में! आंध्र प्रदेश सरकार ने TCS पर लुटाया प्यार, विशाखापत्तनम को IT हब बनाने की तैयारी

सूत्रों का कहना है कि सरकार और कंपनी के बीच इस सौदे पर चर्चा अक्टूबर 2024 में उस समय शुरू हुई थी जब आईटी मंत्री नारा लोकेश ने टाटा हाउस का दौरा किया था।

Last Updated- April 15, 2025 | 10:28 PM IST
Chandrababu Naidu
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू

विशाखापत्तनम को सूचना प्रौद्योगिकी हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने बुधवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को शहर में 21.16 एकड़ जमीन मात्र 99 पैसे के सांकेतिक मूल्य पर आवंटित करने को मंजूरी दे दी। सूत्रों के अनुसार टीसीएस यहां 1,370 करोड़ रुपये के निवेश से एक डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करेगी, जिससे 12,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी। 

एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा इस तरह सांकेतिक मूल्य पर भूमि आवंटित करने की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की जा रही है। उन्होंने भी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में साणंद में टाटा मोटर्स को 99 पैसे पर जमीन दी थी, जिसके दम पर उस समय राज्य में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का विकास हुआ। साथ ही मोदी की छवि एक उद्योग-समर्थक नेता के रूप में भी बनी।

सूत्रों का कहना है कि सरकार और कंपनी के बीच इस सौदे पर चर्चा अक्टूबर 2024 में उस समय शुरू हुई थी जब आईटी मंत्री नारा लोकेश ने टाटा हाउस का दौरा किया था। उन्होंने टीसीएस से आंध्र प्रदेश में विशाल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने का अनुरोध किया था। एक सरकारी सूत्र ने बताया, ‘इस मुलाकात के बाद राज्य सरकार और टीसीएस के बीच लगातार चर्चा का दौर चला और लोकेश ने आगे बढ़कर विशाखापत्तनम में कंपनी को 99 पैसे के कुल भुगतान पर 21.16 एकड़ जमीन आवंटित करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले का उद्देश्य उद्योग जगत को यह संदेश देना भी है कि आंध्र प्रदेश आईटी निवेश आकर्षित करने के प्रति बेहद गंभीर है।’

पिछले साल राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एसआईपीबी) 57 कंपनियों द्वारा 4.71 लाख करोड़ रुपये के निवेश को पहले ही मंजूरी दे चुका है। इससे यहां 4.17 लाख नौकरियां पैदा होंगी। आंध्र सरकार का लक्ष्य 2029 तक 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश और इससे लगभग 20 लाख नौकरियां पैदा करना है। विभिन्न रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं।

नए निवेश प्रस्तावों का सबसे बड़ा हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र झटकने की कोशिशों में है, जिसने अक्टूबर 2024 में शुरू की गई इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी पॉलिसी के कारण 8 महीनों के दौरान घरेलू एवं विदेशी कंपनियों  से लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल कर लिया है। प्रमुख निवेशकों में टाटा पावर (49,000 करोड़ रुपये), एनटीपीसी ग्रीन (2.08 लाख करोड़ रुपये), वेदांत की सेरेंटिका (50,000 करोड़ रुपये), एसएईएल इंडस्ट्रीज (6,000 करोड़ रुपये) और ब्रुकफील्ड (50,000 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, रिन्यू पावर भी आंध्र प्रदेश में बहुत बड़ा निवेश करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की योजनाओं के मुताबिक सरकार साल 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन संसाधनों से 500 गीगावॉट ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसमें 86 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता इकाइयां दक्षिण भारत में हैं जिसमें से लगभग 51 गीगावॉट आंध्र प्रदेश के अनंतपुर  (20 गीगावॉट), कुरनूल  (23 गीगावॉट) और कडप्पा (8 गीगावॉट) में है।

First Published - April 15, 2025 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट