facebookmetapixel
नया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंग

हिंडनबर्ग के निशाने पर Carl Icahn, रिपोर्ट आने के बाद एक दिन में हुआ 10 बिलियन डॉलर का नुकसान

Last Updated- May 03, 2023 | 11:29 AM IST
carl ichon

शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की एक और रिपोर्ट सामने आ गई है। मंगलवार यानी 2 मई को हिंडनबर्ग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी। इस हिंडनबर्ग के निशाने में है, Icahn Enterprises, जिसे लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में कॉर्पोरेट राइडर Icahn Enterprises गंभीर आरोप लगाए हैं। इस कंपनी में एक्टिविस्ट इन्वेस्टर कार्ल इकन (Carl Icahn) की बहुमत हिस्सेदारी है। Carl Icahn पब्लिकली ट्रेडेड लिमिटेड पार्टनरशिप कंपनी कार्ल इकान की होल्डिंग कंपनी के रूप में काम करती है।

क्या है आरोप
Icahn Enterprises को लेकर जारी की गई रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने कहा है कि कंपनी की IEP यूनिट्स की वैल्यूएशन गलत तरीके से 75 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दी गई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बारे सभी सबूतों के साथ इस रिपोर्ट में इस गड़बड़ी का खुलासा किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है Icahn Enterprises (IEP) 18 अरब डॉलर मार्केट कैप (MCap) होल्डिंग कंपनी है, इसमें एक्टिविस्ट इन्वेस्टर कार्ल इकन और उनके बेटे ब्रेट लगभग 85 फीसदी के मालिक हैं।

हिंडनबर्ग के मुताबिक, ‘हमने ब्लूमबर्ग के डेटाबेस में IEP की तुलना सभी 526 यूएस-आधारित क्लोज्ड एंड फंड्स (CEFs) से की. इसमें पाया गया कि Icahn Enterprises का NAV का प्रीमियम उन सभी की तुलना में अधिक था और हमने जो अगला उच्चतम पाया, उससे दोगुना से भी ज्यादा था।’

इसके अलावा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपने नकारात्मक वित्तीय प्रदर्शन के बावजूद, IEP ने 2014 के बाद से 3 बार अपना डिविडेंड (लाभांश) बढ़ाया है। पुराने निवेशकों को लाभांश का भुगतान करने के लिए नए निवेशकों से लिए गए पैसे का उपयोग कर रहा है।

20 फीसदी तक टूटा शेयर

रिपोर्ट के आने के बाद से ही कंपनी के शेयरों पर इसका असर दिखाई देने लगा और इकन एंटरप्राइजेज के शेयर (Icahn Enterprises Stock) प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 5.4 फीसदी तक लुढ़क गए थे।

दिन के कारोबार के दौरान Icahn Enterprises के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 20 फीसदी तक टूट गए। शेयर की कीमत गिरकर 38.10 डॉलर पर पहुंच गई। इसके शेयरों के भाव में भारी गिरावट आने से इकन की दौलत में 3.1 बिलियन डॉलर की गिरावट आई।

कार्ल इकन की नेटवर्थ के में भी करीब 7.3 बिलियन डॉलर का नुकसान देखा गया। इस तरह से देखें कंपनी की दौलत एक दिन में 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा गिर गई।

 

First Published - May 3, 2023 | 11:29 AM IST

संबंधित पोस्ट