facebookmetapixel
Defence Stock: हाई से 50% नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही समय, 60% चढ़ सकता है भावदिवाली पर भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, 42% लोगों ने क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 से ज्यादा खर्च किएAdani Green Q2 Results: अदाणी ग्रीन का मुनाफा 28% बढ़कर ₹644 करोड़, रेवेन्यू में 20% का इजाफाकोयला मंत्रालय 29 अक्टूबर से शुरू करेगा 14वीं खदान नीलामी, लॉन्च होंगे 2 नए डिजिटल पोर्टलVodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफाIIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीCloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के दो ट्रायल सफल, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिशAxis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट

अदाणी ने अमेरिकी निवेश को फिर से किया सक्रिय, निवेशक शेयरों पर रखें नजर

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद से समूह ने परमाणु ऊर्जा और बिजली उत्पादन जैसे क्षेत्रों में परियोजनाओं में पैसा लगाने की संभावित योजनाओं को दोबारा सक्रिय किया है।

Last Updated- March 02, 2025 | 10:20 PM IST
Adani Healthcare Temples

अदाणी समूह ने अमेरिका में बुनियादी ढांचे के बड़े निवेश वाली योजनाओं को दोबारा सक्रिय कर दिया है। अमेरिका में समूह के संस्थापक पर रिश्वत का आरोप लगाया गया है। फाइनैंशियल टाइम्स ने रविवार को यह खबर दी है।

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद से समूह ने परमाणु ऊर्जा और बिजली उत्पादन जैसे क्षेत्रों में परियोजनाओं में पैसा लगाने की संभावित योजनाओं को दोबारा सक्रिय किया है और साथ ही पूर्वी तट बंदरगाह की एक परियोजना को भी। समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अदाणी के करीबी चार लोगों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

न्यू यॉर्क में संघीय अभियोजकों ने नवंबर में गौतम अदाणी पर अदाणी ग्रीन एनर्जी द्वारा उत्पादित बिजली खरीदने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए अभियोग शुरू किया था। फाइनैं​शियल टाइम्स ने अदाणी के करीबी शख्स के हवाले से कहा, ‘हम जानते हैं कि हम क्या करना चाहते हैं, लेकिन हम यह (मामला) सुलझने तक इंतजार करेंगे।’

अदाणी समूह ने कहा है कि ये आरोप ‘बे​बुनियाद’ हैं और वह ‘सभी संभावित कानूनी उपाय अपनाएगा। उसने फाइनैं​शियल टाइम्स की खबर पर टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया। अखबार ने कहा कि समूह पहले से ही संभावित साझेदारी के संबंध में अमेरिकी कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा था और टेक्सस में पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में निवेश की संभावना भी तलाशी थी।  नवंबर में ट्रंप की चुनावी जीत के बाद गौतम अदाणी ने कहा था कि समूह ने अमेरिका की ऊर्जा सुरक्षा और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में 10 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है, जिससे 15,000 रोजगार पैदा होने की संभावना है। 

ट्रंप ने ऊर्जा कंपनियों के लिए अमेरिकी धरती  पर ड्रिलिंग और पाइपलाइनों का निर्माण आसान बनाने का प्रण लिया है। फाइनैं​शियल टाइम्स ने एक अन्य सूत्र का हवाला देते हुए कहा, ‘ट्रंप के आने के बाद, हमने कुछ योजनाओं को फिर से सक्रिय कर दिया है।’

First Published - March 2, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट