facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

अदाणी ने अमेरिकी निवेश को फिर से किया सक्रिय, निवेशक शेयरों पर रखें नजर

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद से समूह ने परमाणु ऊर्जा और बिजली उत्पादन जैसे क्षेत्रों में परियोजनाओं में पैसा लगाने की संभावित योजनाओं को दोबारा सक्रिय किया है।

Last Updated- March 02, 2025 | 10:20 PM IST
Adani Group

अदाणी समूह ने अमेरिका में बुनियादी ढांचे के बड़े निवेश वाली योजनाओं को दोबारा सक्रिय कर दिया है। अमेरिका में समूह के संस्थापक पर रिश्वत का आरोप लगाया गया है। फाइनैंशियल टाइम्स ने रविवार को यह खबर दी है।

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद से समूह ने परमाणु ऊर्जा और बिजली उत्पादन जैसे क्षेत्रों में परियोजनाओं में पैसा लगाने की संभावित योजनाओं को दोबारा सक्रिय किया है और साथ ही पूर्वी तट बंदरगाह की एक परियोजना को भी। समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अदाणी के करीबी चार लोगों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

न्यू यॉर्क में संघीय अभियोजकों ने नवंबर में गौतम अदाणी पर अदाणी ग्रीन एनर्जी द्वारा उत्पादित बिजली खरीदने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए अभियोग शुरू किया था। फाइनैं​शियल टाइम्स ने अदाणी के करीबी शख्स के हवाले से कहा, ‘हम जानते हैं कि हम क्या करना चाहते हैं, लेकिन हम यह (मामला) सुलझने तक इंतजार करेंगे।’

अदाणी समूह ने कहा है कि ये आरोप ‘बे​बुनियाद’ हैं और वह ‘सभी संभावित कानूनी उपाय अपनाएगा। उसने फाइनैं​शियल टाइम्स की खबर पर टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया। अखबार ने कहा कि समूह पहले से ही संभावित साझेदारी के संबंध में अमेरिकी कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा था और टेक्सस में पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में निवेश की संभावना भी तलाशी थी।  नवंबर में ट्रंप की चुनावी जीत के बाद गौतम अदाणी ने कहा था कि समूह ने अमेरिका की ऊर्जा सुरक्षा और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में 10 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है, जिससे 15,000 रोजगार पैदा होने की संभावना है। 

ट्रंप ने ऊर्जा कंपनियों के लिए अमेरिकी धरती  पर ड्रिलिंग और पाइपलाइनों का निर्माण आसान बनाने का प्रण लिया है। फाइनैं​शियल टाइम्स ने एक अन्य सूत्र का हवाला देते हुए कहा, ‘ट्रंप के आने के बाद, हमने कुछ योजनाओं को फिर से सक्रिय कर दिया है।’

First Published - March 2, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट