facebookmetapixel
RBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीमBHEL: महारत्न PSU को ₹15000 करोड़ का मेगा ऑर्डर, स्टॉक ने दिखाई तेजी28% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 Tata Stocks, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटएयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काममौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजह

गेहूं भंडारण सीमा के अधिकार हुए समाप्त

Last Updated- December 10, 2022 | 10:07 PM IST

सरकार ने गेहूं को उन उत्पादों की श्रेणी में शामिल नहीं करने का फैसला किया है जिन पर राज्यों की ओर से व्यापारियों के भंडारण की सीमा लगाई जा सकती है।
साथ ही कुछ अन्य कृषि उत्पादों की जमाखोरी रोकने के उद्देश्य से कार्रवाई करने के राज्यों के अधिकार सितंबर तक बढ़ा दिए। गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अधिसूचनाओं की वैधता को 30 सितंबर 2009 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
ये अधिसूचनाएं आवश्यक वस्तु कानून के तहत राज्यों को जमाखोरी के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार देती है। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के उच्चाधिकार प्राप्त समूह ने इस महीने की शुरूआत में इस आशय के फैसले को अंतिम रूप दिया था।
चावल, खाद्य तेल और तिलहन के लिए भंडारण सीमा पिछले साल सात अप्रैल को तय की गई थी। यह सीमा छह अप्रैल को समाप्त हो रही थी। धान के मामले में अधिसूचना की सीमा 30 अप्रैल को समाप्त होनी थी। अगस्त 2006 में केन्द्र ने राज्यों को भंडार की सीमा गेहूं और दाल के मामले में तय करने का अधिकार दिया था ताकि बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाया जा सके।
अधिसूचना शुरूआत में छह महीन के लिए वैध है लेकिन इसे समय समय पर बढ़ाया जा सकता है। गेहूं तथा आटा मिलों ने केंद्र के इस फैसले का स्वागत किया है। रोलर्स फ्लोर मिलर फेडरेशन की सचिव वीणा शर्मा ने कहा, ‘इससे पहले मिलों को गेहूं कारोबारियों तथा सरकार से लेना होता था। लेकिन गेहूं पर आज के फैसले से पूर्ण आजादी मिल गई है। वे अपनी मांग की पूर्ति मंडियों से सीधी खरीद से कर सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि हालांकि उद्योग जगत इस साल अधिक खरीद नहीं करेगा लेकिन उपलब्धता पर्याप्त रहेगी। केंद्र ने आज गेहूं को उन उत्पादों की श्रेणी में शामिल नहीं करने का फैसला किया है जिन पर राज्यों की ओर से व्यापारियों के भंडारण की सीमा लगाई जा सकती है। साथ ही कुछ अन्य कृषि उत्पादों की जमाखोरी रोकने के उद्देश्य से कार्रवाई करने के राज्यों के अधिकार सितंबर तक बढ़ा दिए।

First Published - March 30, 2009 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट