facebookmetapixel
प्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिशकवच 4.0 के देशभर में विस्तार से खुलेगा भारतीय रेलवे में ₹50 हजार करोड़ का बड़ा सुरक्षा बाजारइंडिगो का ‘असली’ अपराध क्या, अक्षमता ने कैसे सरकार को वापसी का मौका दियाEditorial: परमाणु ऊर्जा में निजी भागीदारी से निवेश और जवाबदेही का नया अध्यायनए श्रम कानून: भारतीय नीति के साथ इसका क्रियान्वयन है मुख्य चुनौतीमकान खरीदने का प्लान कर रहे हैं? लेने से पहले RERA पोर्टल पर जांच जरूरी, नहीं तो चूक पड़ेगी भारी!डॉलर के मुकाबले 90 के पार रुपया: क्या विदेश में पढ़ाई-इलाज और यात्रा पर बढ़ेगा खर्च?MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल में

इस्पात के दाम कमजोर, आगे पकड़ेंगे जोर

Last Updated- December 11, 2022 | 11:13 PM IST

इस महीने की शुरुआत में इजाफे के बाद कारोबार खंड में इस्पात के दाम कमजोर हुए हैं। इस्पात के अंतरराष्ट्रीय दामों और कच्चे माल की कीमतों में कमी की वजह से ऐसा हुआ है। लेकिन कंपनियों का मानना ​​है कि यह कुछ ही वक्त की दिक्कत है और आगे चलकर धारणा जोर पकड़ेगी।
स्टीलमिंट के आंकड़ों के मुताबिक 5 नवंबर को कारोबारी खंड की रीबार (लंबे इस्पात) के दाम 62,000 रुपये प्रति टन थे और 19 नवंबर को दाम गिरकर 60,300 रुपये प्रति टन रह गए। इस्पात की चादरों में हॉट-रोल्ड कॉइल (एचआरसी) अधिक स्थिर थी। 3 नवंबर को इसके दाम 71,600 रुपये प्रति टन और 17 नवंबर को 71,000 रुपये प्रति टन थे।
इस्पात के लंबे उत्पादों में दो-तिहाई योगदान करने वाले और इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ) तथा इंडक्शन फर्नेस (आईएफ) का उपयोग करने वाले द्वितीयक उत्पादकों ने दामों में कमी की है। नवंबर की शुरुआत में आईएफ-दर्जे वाले उत्पादों के दाम मुंबई के बाहर 52,800 रुपये प्रति टन थे और 25 नवंबर को 48,900 रुपये प्रति टन थे।
एक द्वितीयक उत्पादक ने कहा ‘चीन में धारणा कमजोर है और घरेलू मांग में तेजी की उम्मीद के अनुरूप नहीं है।’ इस्पात की चादरों का इस्तेमाल आम तौर पर वाहन और घरेलू उपकरण बनाने के लिए किया जाता है तथा इस्पात के लंबे उत्पादों का प्रयोग मुख्य रूप से निर्माण और रेलवे के लिए किया जाता है।
इस्पात की कीमतों में नरमी की कई वजह हैं। जिंदल स्टील ऐंड पावर (जेएसपीएल) के प्रबंध निदेशक वीआर शर्मा ने कहा कि रीबार की कीमतों में नरमी आई है। उन्होंने कहा कि एवरग्रांड संकट के कारण निर्यात बाजार में बहुत ही कम मांग है तथा कम निर्यात ने घरेलू बाजार में उपलब्धता बढ़ा दी है।
हालांकि घरेलू बाजार में एचआरसी अधिक स्थिर है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय कीमतों में शीर्ष स्तर की तुलना में सुधार हुआ है।
इक्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयंत रॉय ने बताया कि चीन के इस्पात निर्यात की कीमतें मई में करीब 1,080 डॉलर प्रति टन के शीर्ष स्तर पर थीं और अब करीब 800 डॉलर प्रति टन पर चल रही हैं। अमेरिका और यूरोप में भी दाम शीर्ष स्तर से नीचे आ चुके हैं।

First Published - November 28, 2021 | 11:46 PM IST

संबंधित पोस्ट