facebookmetapixel
Stock Market Today: ट्रंप के बयान के बाद Gift Nifty में उछाल, कैसे रहेगी शेयर बाजार की चाल?Delhi Red Fort Blast: देशभर में हाई अलर्ट! यूपी-महाराष्ट्र-गुजरात में बढ़ी सुरक्षा, शाह बोले- हर एंगल से जांच जारी; UAPA के तहत मामला दर्जStocks To Watch Today: Vodafone, Tata Motors, Bajaj Finance समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर; चेक करें लिस्टहाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण किया

बारिश और ओले से मध्दिम पड़ी तरबूज की लाली

Last Updated- December 05, 2022 | 9:11 PM IST

पिछले हफ्ते बेमौसम बरसात क्या हुई, तरबूज के कारोबारी और किसानों के माथे पर बल ही पड़ गये हैं।


एक ओर जहां तरबूज की अच्छी खासी तैयार फसल खेतों में ही बरबाद हो गयी, वहीं मौसम में आई ठंडक से बाजार में तरबूज की मांग भी काफी कम हो गयी है। इस बेमौसम बरसात ने तो इसके कारोबार को दोतरफा नुकसान पहुंचाया है।


कारोबारियों की मानें तो इस बारिश ने तरबूज की आपूर्ति और मांग की पूरी चेन ही गड़बड़ कर दी है। सामान्यत: आपूर्ति घटने से कीमत बढ़ती है पर यहां यह स्थिति  कुछ और है। आजादपुर मंडी के फल बाजार में इसकेकारोबार से जुड़े रामगोपाल के मुताबिक, तरबूज की खपत के साथ मौसम का फैक्टर जुड़ा होता है। यदि मौसम गर्म न हो तो तरबूज की खपत एकदम से गिर जाती है।


जाहिर है, ऐसी हालत में कीमत तो कम होगी ही। देश की सबसे बड़ी थोक मंडी आजादपुर का हाल यह रहा कि 7 और 8 अप्रैल को मात्र 6 क्विंटल तरबूज की ही आवक हुई। जबकि इस मंडी में फिलहाल रोज औसतन 1480 क्विंटल तरबूज पहुंच रहा है। यदि अभी बारिश न हुई होती तो तरबूज का भाव 1500 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया होता। इस समय बारिश और ओले की वजह से तरबूज मार्केट में एक क्विंटल तरबूज की कीमत केवल 600 से 1000 रुपये है।


आजादपुर मंडी को नियंत्रित करनेवाली संस्था कृषि उत्पाद और विपणन समिति (एपीएमसी) भी इसकी पुष्टि करती है। समिति केअनुसार, बुधवार को तरबूज का मानक भाव 750 रुपये प्रति क्विंटल रहा। हालांकि इसका न्यूनतम मूल्य 450 रुपये जबकि अधिकतम 1400 रुपये प्रति क्विंटल रहा। वैसे इस आढ़ती की मानें तो पीक सीजन में यहां 2000 से 3000 टन तरबूज की आवक होती है।


एक अन्य कारोबारी अब्दुल रशीद मंडी कहते हैं कि अभी राजस्थान के टोंक, दौसा, भावस, चाकसू, तेजाड़ा और जयपुर से, उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर और हरियाणा के सोनीपत, करनाल और यमुनानगर से आवक हो रही है। जबकि अभी इसकी आपूर्ति दिल्ली और पंजाब को की जा रही है।


गर्मी बढ़ने पर जब इसकी फसल पूरे देश में तैयार हो जाएगी तब इसका उठान दिल्ली केआसपास ही सीमित हो जाएगा। वैसे जुलाई से मार्च तक के ऑफ सीजन में कर्नाटक और महाराष्ट्र ही लोगों को तरबूज मयस्सर कराते हैं। कारोबारियों की मानें तो इस साल तरबूज की आवक और आपूर्ति पिछले साल जैसा ही रहने वाला है और इसकी कीमत भी मौसम के मन मिजाज पर निर्भर करेगी।

First Published - April 10, 2008 | 11:46 PM IST

संबंधित पोस्ट