facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेटPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, अप्लाई करें या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाBihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्सDharmendra Health Update: ‘पापा ठीक हैं!’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर वायरल अफवाहों पर Esha Deol ने शेयर किया इंस्टा पोस्टभारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्तेटाटा मोटर्स CV के शेयर 12 नवंबर को होंगे लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक गिरा; निफ्टी 25550 के नीचेDelhi Red Fort Blast: देशभर में हाई अलर्ट! यूपी-महाराष्ट्र-गुजरात में बढ़ी सुरक्षा, शाह बोले- हर एंगल से जांच जारी; UAPA के तहत मामला दर्ज

बारिश और ओले से मध्दिम पड़ी तरबूज की लाली

Last Updated- December 05, 2022 | 9:11 PM IST

पिछले हफ्ते बेमौसम बरसात क्या हुई, तरबूज के कारोबारी और किसानों के माथे पर बल ही पड़ गये हैं।


एक ओर जहां तरबूज की अच्छी खासी तैयार फसल खेतों में ही बरबाद हो गयी, वहीं मौसम में आई ठंडक से बाजार में तरबूज की मांग भी काफी कम हो गयी है। इस बेमौसम बरसात ने तो इसके कारोबार को दोतरफा नुकसान पहुंचाया है।


कारोबारियों की मानें तो इस बारिश ने तरबूज की आपूर्ति और मांग की पूरी चेन ही गड़बड़ कर दी है। सामान्यत: आपूर्ति घटने से कीमत बढ़ती है पर यहां यह स्थिति  कुछ और है। आजादपुर मंडी के फल बाजार में इसकेकारोबार से जुड़े रामगोपाल के मुताबिक, तरबूज की खपत के साथ मौसम का फैक्टर जुड़ा होता है। यदि मौसम गर्म न हो तो तरबूज की खपत एकदम से गिर जाती है।


जाहिर है, ऐसी हालत में कीमत तो कम होगी ही। देश की सबसे बड़ी थोक मंडी आजादपुर का हाल यह रहा कि 7 और 8 अप्रैल को मात्र 6 क्विंटल तरबूज की ही आवक हुई। जबकि इस मंडी में फिलहाल रोज औसतन 1480 क्विंटल तरबूज पहुंच रहा है। यदि अभी बारिश न हुई होती तो तरबूज का भाव 1500 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया होता। इस समय बारिश और ओले की वजह से तरबूज मार्केट में एक क्विंटल तरबूज की कीमत केवल 600 से 1000 रुपये है।


आजादपुर मंडी को नियंत्रित करनेवाली संस्था कृषि उत्पाद और विपणन समिति (एपीएमसी) भी इसकी पुष्टि करती है। समिति केअनुसार, बुधवार को तरबूज का मानक भाव 750 रुपये प्रति क्विंटल रहा। हालांकि इसका न्यूनतम मूल्य 450 रुपये जबकि अधिकतम 1400 रुपये प्रति क्विंटल रहा। वैसे इस आढ़ती की मानें तो पीक सीजन में यहां 2000 से 3000 टन तरबूज की आवक होती है।


एक अन्य कारोबारी अब्दुल रशीद मंडी कहते हैं कि अभी राजस्थान के टोंक, दौसा, भावस, चाकसू, तेजाड़ा और जयपुर से, उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर और हरियाणा के सोनीपत, करनाल और यमुनानगर से आवक हो रही है। जबकि अभी इसकी आपूर्ति दिल्ली और पंजाब को की जा रही है।


गर्मी बढ़ने पर जब इसकी फसल पूरे देश में तैयार हो जाएगी तब इसका उठान दिल्ली केआसपास ही सीमित हो जाएगा। वैसे जुलाई से मार्च तक के ऑफ सीजन में कर्नाटक और महाराष्ट्र ही लोगों को तरबूज मयस्सर कराते हैं। कारोबारियों की मानें तो इस साल तरबूज की आवक और आपूर्ति पिछले साल जैसा ही रहने वाला है और इसकी कीमत भी मौसम के मन मिजाज पर निर्भर करेगी।

First Published - April 10, 2008 | 11:46 PM IST

संबंधित पोस्ट