कमोडिटी

Turmeric additional margin: हल्दी की महंगाई थामने के लिए NCDEX लगाएगा 2 फीसदी का अतिरिक्त मार्जिन

महीने भर में 43 फीसदी महंगी हुई हल्दी, इस माह इसकी वायदा कीमतों में 36 फीसदी और सप्ताह भर में 15 फीसदी तेजी आ चुकी है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- July 21, 2023 | 11:26 PM IST

हल्दी (Turmeric) के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX ने हल्दी की वायदा कीमतों में तेजी थामने के लिए अतिरिक्त मार्जिन (additional margin) लगाने का निर्णय लिया है। बीते एक माह से हल्दी के वायदा भाव लगातार बढ़ रहे हैं। हल्दी महंगी होने की प्रमुख वजह बारिश के कारण हल्दी की बोआई प्रभावित होना मानी जा रही है।

सोमवार से लगेगा 2 फीसदी अतिरिक्त मार्जिन

NCDEX ने हल्दी के वायदा भाव नियंत्रित करने के लिए 24 जुलाई यानी सोमवार से 2 फीसदी अतिरिक्त मार्जिन लगा दिया है। यह अतिरिक्त मार्जिन पहले से लागू सभी मार्जिन के अलावा लगेगा। साथ ही यह हल्दी के शॉर्ट व लॉन्ग टर्म दोनों कॉन्ट्रैक्ट पर प्रभावी होगा। यह 2 फीसदी अतिरिक्त मार्जिन चालू और भविष्य में लॉन्च होने वाले सभी कॉन्ट्रैक्ट पर भी लागू होगा।

Also read: दुनिया के सबसे बड़े सप्लायर ने लगाया चावल निर्यात पर बैन, चढ़ गए दाम; भारत ने कहा- जरूरी कदम

महीने भर में 43 फीसदी महंगी हुई हल्दी

बीते एक माह से हल्दी के वायदा भाव लगातार बढ़ रहे हैं। 21 जून को हल्दी का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 9,548 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। आज इस कॉन्ट्रैक्ट ने खबर लिखे जाने के समय 13,668 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया।

इस तरह महीने भर में हल्दी के इस कॉन्ट्रैक्ट के भाव करीब 43 फीसदी बढ़ चुके हैं। इस माह इसकी वायदा कीमतों में 36 फीसदी और सप्ताह भर में 15 फीसदी तेजी आ चुकी है। जानकारों के मुताबिक इस साल हल्दी की बोआई 20 फीसदी तक घटने की संभावना है। इस वजह से हल्दी की कीमतों में तेजी आ रही है।

First Published : July 21, 2023 | 6:26 PM IST