facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Tomato Price Rise: पेट्रोल-डीजल से भी महंगा हुआ टमाटर, कीमत में 445 फीसदी का उछाल

भारत में टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, बढ़ती कीमतों के चलते सोशल मीडिया पर इस इसकी कीमत को लेकर बनने वाले मीम्स की बाढ़ सी आ गई है

Last Updated- July 07, 2023 | 3:02 PM IST
Tomato price

प्रतिकूल मौसम के कारण भारत में टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, बढ़ती कीमतों के चलते सोशल मीडिया पर इस इसकी कीमत को लेकर बनने वाले मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। कहीं पर इसकी तुलना पेट्रोल के दाम से की जा रही है तो कहीं पर टमाटर और इसके राजनीतिक प्रभाव को लेकर मीम्स बना कर शेयर किए जा रहे हैं।

पिछले महीने कुछ उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश और सामान्य से अधिक तापमान के कारण फसल के उत्पादन पर असर पड़ा, जिससे इस साल कीमतों में पांच गुना वृद्धि हुई। टमाटर आमतौर पर जून और जुलाई के कम उत्पादन वाले महीनों में महंगे हो जाते हैं, लेकिन इस साल इसका असर बढ़ा-चढ़ा कर हुआ है।

ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में टमाटर और प्याज की कीमतों का व्यापक असर होता है, इसनी कीमतों में वृद्धि से विरोध प्रदर्शन शुरू हो सकता है। वास्तव में भारत में कुछ सत्तारूढ़ राजनीतिक दल चुनाव हार गए क्योंकि वे प्याज की कीमत को नियंत्रित नहीं कर सके, जो टमाटर के साथ-साथ मुख्य व्यंजनों का एक अनिवार्य तत्व है। ऊंची खाद्य कीमतें आर्थिक विकास को गति देने और मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के केंद्रीय बैंक के प्रयासों को भी प्रभावित कर सकती हैं।

भारत में सोशल मीडिया टमाटर से जुड़े मीम्स से भरा पड़ा है। एक में टमाटर को पेट्रोल और डीजल से आगे निकलते हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरे में कहा गया है कि हर किलोग्राम टमाटर के साथ एक मुफ्त आईफोन पाएं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले भारत के सबसे धनी राज्य महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने वाले एक प्रमुख विपक्षी नेता और अन्य सांसदों के संदर्भ में, एक यूट्यूब वीडियो में मजाक किया गया कि राजनेताओं को खरीदना टमाटर खरीदने से सस्ता है।

खाद्य मंत्रालय द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, नई दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत गुरुवार को 120 रुपये ($1.45) प्रति किलोग्राम थी, जबकि 2023 की शुरुआत में यह 22 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इसके उलट राजधानी में पेट्रोल करीब 96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।

 

First Published - July 7, 2023 | 12:05 PM IST

संबंधित पोस्ट