facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Tomato price relief: अब घटने लगे टमाटर के भाव, आगे और सस्ता होगा!

दिल्ली की आजादपुर मंडी में इस महीने की शुरुआत में टमाटर के थोक भाव 200 रुपये किलो पार कर गए थे, जो अब घटकर 80 से 120 रुपये किलो पर आ चुके हैं।

Last Updated- August 09, 2023 | 5:46 PM IST
Tomato prices

Tomato price relief: उपभोक्ताओं को अब टमाटर की महंगाई से राहत मिलने लगी है। मंडियों में इस महीने टमाटर की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। जिसका असर टमाटर के खुदरा भाव पर भी दिख रहा है।

कारोबारियों की मानें तो अगले 10 से 15 दिन में टमाटर के भाव तेजी से गिर सकते हैं। ऐसे में महंगाई के कारण थाली से गायब टमाटर की वापसी हो सकती है।

आवक बढ़ने के साथ ही टमाटर के थोक भाव गिरने लगे

आपूर्ति सुधरने से मंडियों में टमाटर के भाव घटने लगे हैं। दिल्ली की आजादपुर मंडी में इस महीने की शुरुआत में टमाटर के थोक भाव 200 रुपये किलो पार कर गए थे, जो अब घटकर 80 से 120 रुपये किलो पर आ चुके हैं। महाराष्ट्र के मुख्य टमाटर उत्पादक इलाके की नारायणगांव मंडी में टमाटर की मॉडल कीमत 90 रुपये से घटकर 80 रुपये किलो, कर्नाटक की अहम मंडी कोलार में यह कीमत 93 रुपये से घटकर 67 रुपये किलो रह गई है।

आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारी अशोक कौशिक ने बताया कि अब मंडी में टमाटर की आपूर्ति सुधरने लगी है। पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में टमाटर की आवक घटकर 8 से 10 गाड़ी रह गई थी। लेकिन इसके बाद इस महीने की शुरुआत से टमाटर की आवक धीरे धीरे सुधरने लगी और आज मंडी में छोटी बड़ी मिलाकर 25 गाड़ी टमाटर की आवक हुई। आवक बढ़ने के साथ ही टमाटर के थोक भाव गिरने लगे हैं।

भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढ़वे ने कहा कि अब बारिश भी कम हो रही है। ऐसे में ज्यादातर टमाटर इलाकों में इसकी आपूर्ति पहले से बेहतर हुई है। इससे इसकी कीमतों में गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें : भगवा अनार की पहली खेप अमेरिका रवाना

बीते 3 दिन में टमाटर करीब 10 रुपये किलो सस्ता

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार यानी 6 अगस्त को देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 140.80 रुपये किलो दर्ज की गई, जो अब तक की सबसे अधिक खुदरा औसत कीमत थी। आज टमाटर की औसत खुदरा कीमत घटकर 131.69 रुपये किलो रह गई।

जाहिर है खुदरा बाजार में बीते 3 दिन में टमाटर करीब 10 रुपये किलो सस्ता हुआ है। इस दौरान दिल्ली में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 207 रुपये से घटकर 160 रुपये, लखनऊ में यह कीमत 193 रुपये से घटकर 142 रुपये, शिमला में 178 रुपये से घटकर 157 रुपये प्रति किलो रह गई है।

आगे और सस्ता हो सकता है टमाटर

महाराष्ट्र, कर्नाटक के साथ ही मध्य प्रदेश से टमाटर की नई फसल की आवक बढ़ने की संभावना है। जिससे टमाटर की कीमतों में और गिरावट आ सकती है।

कौशिक ने कहा कि आने वाले दिनों में मंडी में टमाटर के दाम तेजी से गिरने लगेंगे क्योंकि महाराष्ट्र के नासिक और कर्नाटक के बेंगलुरु से आवक बढ़ने की संभावना है। जिससे मंडी में 15 अगस्त के बाद टमाटर के थोक भाव गिरकर 60 रुपये किलो तक आ सकते हैं। गाढवे भी मानते हैं कि आवक बढ़ने पर आगे टमाटर और सस्ता हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Onion Price: मंडियों में बढ़ने लगे प्याज के भाव, खुदरा भाव में भी आ सकती है तेजी

First Published - August 9, 2023 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट