केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कृषि उपज निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने फलों के निर्यात के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पायलट आधार पर पहले परीक्षण के तहत ताजा अनार की पहली निर्यात खेप को अमेरिका भेजा है। विदेशी बाजारो में भारतीय अनार की मांग में तेजी आई है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा महाराष्ट्र के किसानों को होगा क्योंकि अनार की सबसे ज्यादा पैदावार महाराष्ट्र में होती है।
अनार के निर्यात की यह पहली खेप एपीडा, भारत के राष्ट्रीय पादप संरक्षण संगठन (एनपीपीओ), अमेरिकी पशु और पादप स्वास्थ्य निरीक्षण सेवा (यूएस-एपीएचआईएस), महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एमएसएएमबी) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय अनुसंधान द्वारा बनाई गई थी। अनार केंद्र, सोलापुर (राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र-सोलापुर) और अन्य संगठनों के सहयोग से अमेरिका भेजा गया।
आयात बढ़ने से मिलेगी बेहतर कीमत
एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव ने कहा कि अमेरिका में अनार का निर्यात बढ़ने से अनार की बेहतर कीमत मिलेगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी। अनार आयातकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया। अमेरिकी बाजारों में भारतीय आमों की स्वीकार्यता से उत्साहित निर्यातकों को उम्मीद है कि अनार भी अमेरिका में एक सफल उत्पाद बन जाएगा। निर्यात मूल्य श्रृंखला में समीक्षा प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए एपीडा द्वारा विकसित एक प्रणाली, अपारनेट के तहत खेतों को पंजीकृत करने के लिए राज्य सरकारों के सहयोग से नियमित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एपीडा ने भारत में उत्पादित उच्च गुणवत्ता वाले अनार के अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में निर्यात के लिए बाजार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें- Onion Price: मंडियों में बढ़ने लगे प्याज के भाव, खुदरा भाव में भी आ सकती है तेजी
महाराष्ट्र से उच्च गुणवत्ता वाले ‘केसर’ अनार का निर्यात किया जाएगा
अपनी उच्च एंटी-ऑक्सीडेंट सामग्री और उत्कृष्ट फल विशेषताओं के कारण, महाराष्ट्र से अनार की ‘भगवा’ किस्म में भारी निर्यात क्षमता है। अनार की केसर किस्म की विदेशी बाजारों में अपेक्षाकृत अधिक मांग है। देश के कुल अनार उत्पादन का 50 फीसदी उत्पादन महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में होता है। भारत अनार उत्पादन में विश्व में सातवें स्थान पर है ।
देश में अनार का उत्पादन 3103000 मीट्रिक टन
देश में अनार का क्षेत्रफल 276000 हेक्टेयर, उत्पादन 3103000 मीट्रिक टन है। भारत में अनार की खेती मुख्य रूप से महाराष्ट्र में की जाती है। अनार की खेती मुख्य रूप से महाराष्ट्र के पुणे, अहमदनगर, पुणे, सांगली, सोलापुर और वाशिम में होती है. वर्तमान में महाराष्ट्र में अनार की फसल के तहत 73027 हेक्टेयर क्षेत्र कवर है. वहीं महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, में इसकी खेती की जाती है।
ये भी पढ़ें- संसद की स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा, पीडीएस लाभार्थियों को मिले विभिन्न श्रीअन्न
62,280 मीट्रिक टन अनार का निर्यात
साल 2022-23 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, बाहरीन, ओमान सहित देशों में 58.36 मिलियन यूएस डॉलर मूल्य के 62,280 मीट्रिक टन अनार का निर्यात किया गया है. भारत दुनिया में अनार के उत्पादन में सातवें स्थान पर है।