facebookmetapixel
भारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन में

Onion Price: मंडियों में बढ़ने लगे प्याज के भाव, खुदरा भाव में भी आ सकती है तेजी

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने एक महीने में प्याज के खुदरा भाव बढ़कर दोगुने होने की संभावना जताई है।

Last Updated- August 08, 2023 | 5:07 PM IST
onion procurement

प्याज भी उपभोक्ताओं के आंसू निकालने को तैयार है। मंडियों में इसके भाव बढ़ने लगे हैं। हालांकि अभी खुदरा कीमतों में खास बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन आगे इसकी कीमतों में भी तेजी आ सकती है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने एक महीने में प्याज के खुदरा भाव बढ़कर दोगुने होने की संभावना जताई है।

मंडियों में प्याज के भाव 500 रुपये क्विंटल तक बढ़े

इस माह प्याज की प्रमुख मंडियों में इसके थोक भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस महीने प्रमुख प्याज उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की अहम मंडी लासलगांव में प्याज की मॉडल कीमत इस कीमत पर ज्यादातर बिक्री होती है 1,370 रुपये से बढ़कर 1,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। कर्नाटक की बेंगलुरु मंडी में स्थानीय प्याज के मॉडल भाव 1,200 रुपये से बढ़कर 1,700 रुपये क्विंटल, जबकि दिल्ली की आजादपुर में प्याज की मॉडल कीमत 1,450 रुपये से बढ़कर 1,850 रुपये प्रति क्विंटल हो चुकी है। भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे ने कहा कि बारिश के कारण भंडार गृहों में रखी प्याज अब खराब होने लगी है। इससे बीते कुछ दिनों में प्याज के भाव 300 से 400 रुपये क्विंटल बढ़े हैं। आजादपुर मंडी के प्याज कारोबारी पीएम शर्मा कहते हैं कि टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम बढ़ने के बीच प्याज खराब होने लगा है। ऐसे में प्याज के भाव चढ़ना भी स्वाभाविक है। हालांकि अभी टमाटर की तरह प्याज में बहुत ज्यादा तेजी नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: India’s commodity exports : गैर-बासमती चावल निर्यात बढ़ा, पाबंदी से आगे घटेगा!

आगे मंडियों में भी और महंगी हो सकती है प्याज

आगे मंडियों में इसके दाम और तेजी से बढ़ सकते हैं। गाढवे कहते हैं कि प्याज खराब हो रहा है ऐसे में कुछ दिन किसान इसे तेजी से निकालेंगे। यह प्याज निकलने के बाद बाजार में अच्छी गुणवत्ता की प्याज की कमी हो सकती है। इसके अलावा खरीफ सीजन वाली प्याज को बारिश से नुकसान हुआ है और इसकी आवक में 10 से 15 दिन की देरी हो सकती है। ऐसे में इस माह के आखिर से प्याज के दाम तेजी से बढ़ने लगेंगे और भाव 25 रुपये किलो पार कर सकते हैं। अभी ये भाव 15 से 18 रुपये किलो हैं।

प्याज के खुदरा भाव में अभी हल्की तेजी, आगे ज्यादा तेजी के आसार

उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक इस समय देश भर में प्याज की औसत खुदरा कीमत 27.77 रुपये किलो है, जबकि इस माह की पहली तारीख को यह कीमत 27.27 रुपये किलो थी। इस तरह इस माह प्याज की औसत खुदरा कीमत में महज 1.83 फीसदी इजाफा हुआ है। अभी प्याज के खुदरा भाव भले ही ज्यादा न बढे हों, लेकिन आगे इसकी कीमतों में भारी तेजी आ सकती है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने महीने भर में प्याज के खुदरा भाव दोगुने बढ़कर 60 से 70 रुपये किलो होने की संभावना व्यक्त की है। कारोबारी और किसानों के मुताबिक आने वाले दिनों में थोक भाव तेजी से बढ़ सकते हैं। इससे भी खुदरा बाजार में प्याज महंगी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Kharif sowing 2023: खरीफ फसलों की बोआई में सुधार

First Published - August 8, 2023 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट