facebookmetapixel
Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटन

Tomato price relief: केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये के रियायती भाव पर टमाटर की बिक्री शुरू की

Tomato price relief: दिल्ली एनसीआर में आज 15,000 किलो टमाटर बेचने के लिए भेजा गया। आगे इसकी मात्रा और बढ़ाई जाएगी।

Last Updated- July 29, 2024 | 3:52 PM IST
केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये के रियायती भाव पर टमाटर की बिक्री शुरू की, Tomato price relief: Central government started selling tomatoes at a discounted price of Rs 60 in Delhi-NCR

Tomato price relief: दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की महंगाई की मार कम करने की कवायद शुरू हो गई है। केंद्र सरकार की एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर के शहरों में आज से रियायती भाव पर टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है। जिससे उपभोक्ताओं को टमाटर की महंगाई से राहत मिल सके।

दिल्ली-एनसीआर में अब कितने रुपये किलो मिलेगा टमाटर?

केंद्र सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये किलो के रियायती भाव पर टमाटर बेचने का फैसला किया है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज टमाटर ले जाने वाली NCCF वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि दिल्ली में टमाटर के दाम 70-80 रुपये किलो है। इसलिए 60 रुपये के किलो रियायती भाव पर टमाटर की बिक्री करने का निर्णय लिया गया है। आज 15,000 किलो टमाटर बेचने के लिए भेजे जा रहे हैं और आगे इसकी मात्रा बढ़ाते जाएंगे। एक आदमी 1 किलो ही टमाटर ले सकता है। मंत्री ने 7 से 10 दिन में टमाटर के दाम कम होने की उम्मीद जताई है।

उन्होंने कहा कि जब तक टमाटर के दाम कम नहीं होते हैं, तब तक रियायती दर पर सरकार टमाटर की बिक्री जारी रहेगी। सरकार इस टमाटर को 45 रुपये किलो के भाव पर मंडी से खरीद रही है और इसमें भाडा जोड़कर 60 रुपये के किलो के भाव पर इसे उपभोक्ताओं को बेच रही है।

कहां कहां मिलेगा सस्ता टमाटर?

दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये किलो के रियायती भाव पर मोबाइल वैन के जरिये बिक्री की जाएगी। दिल्ली में सस्ता टमाटर कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, हॉज खास हेड ऑफिस, पार्लियामेंट स्ट्रीट, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, रोहिणी में मोबाइल वैन के माध्यम से मिलेगा।

इसके अलावा दिल्ली में राजीव चौक, पटेल चौक और और नेहरू प्लेस पर NCCF के रिटेल स्टोर पर भी रियायती भाव पर टमाटर खरीदा जा सकता है। नोएडा के सेक्टर 14 व 76 के साथ ही गुरुग्राम में भी मोबाइल वैन के जरिये सस्ते टमाटर की बिक्री की जाएगी।

Also read: चीनी पर बढ़ सकता है MSP, अगले कुछ दिनों में फैसला लेगी सरकार

देश के बाजारों में क्या है टमाटर के खुदरा भाव?

देश के विभिन्न स्थानीय बाजारों में टमाटर के खुदरा भाव 60 से 100 रुपये किलो हैं। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार 28 जुलाई को देश भर के खुदरा बाजारों में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 66.62 रुपये किलो थी। इसकी मॉडल कीमत (इस भाव पर ज्यादातर बिक्री होती है) 80 रुपये, जबकि अधिकतम भाव 130 रुपये किलो तक दर्ज किए गए। दिल्ली में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 77 रुपये किलो थी।

First Published - July 29, 2024 | 3:25 PM IST

संबंधित पोस्ट