facebookmetapixel
कमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरिया

मुनाफे की आस में बोया, अब घाटे से परेशान! क्यों उत्तर प्रदेश के टमाटर किसान बंपर फसल के बावजूद हो रहे कंगाल?

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी सहित पूर्वांचल के दर्जन भर जिलों में टमाटर की जमकर खेती होती है।

Last Updated- March 18, 2025 | 9:28 PM IST
Tomato
किसानों का कहना है कि प्रति बीघा 75-80 हजार खर्च कर देने के बाद अब 10-15 हजार मिलना मुश्किल हो गया है | फोटो क्रेडिट: Pexels

Tomato Price: तेज गर्मी, अधिक उत्पादन और मांग से ज्यादा बाहरी राज्यों से आवक के चलते उत्तर प्रदेश में टमाटर की खेती करने वाले किसानों का बुरा हाल है। हालात इतने खराब है कि दाम न मिलने की वजह से किसान टमाटर सड़कों के किनारे फेंक रहे हैं या मुफ्त में बांट रहे हैं। उत्तर प्रदेश में थोक मंडियों में टमाटर 500 रुपए क्विंटल बिक रहा है, जबकि किसानों को इसकी कीमत 200-300 रुपए क्विंटल भी नहीं मिल रही है।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी सहित पूर्वांचल के दर्जन भर जिलों में टमाटर की जमकर खेती होती है। इस बार सीजन की शुरुआत में टमाटर का भाव थोक मंडियों में तेज था, जिसके चलते मुनाफे की आस में किसानों रकबा बढ़ाकर खेती की थी। प्रदेश में सबसे ज्यादा टमाटर की खेती सोनभद्र जिले में होती है, जहां इस बार करीब 8000 एकड़ में इसे बोया गया था। लोगों के मुफ्त में टमाटर बांटने और सड़कों के किनारे फेंकने की सबसे ज्यादा घटनाएं वहीं से सामने आ रही हैं।

यहां के किसानों का कहना है कि प्रति बीघा 75-80 हजार खर्च कर देने के बाद अब 10-15 हजार मिलना मुश्किल हो गया है। इलाके के मझोले किसान शहरयार बताते हैं कि घाटा इतना बड़ा हो गया है कि अगले साल टमाटर की खेती से अभी से हाथ जोड़ लिया है। उनका कहना है कि पिछले साल टमाटर की खेती ने खासा मुनाफा दिया था, जिसके बाद बहुत से लोगों ने इस बार उंचे किराए पर खेत लेकर बुआई की थी।

30 किलो वाले कैरेट का दाम महज 32 रुपए

इस बार हालात इतने खराब है कि पिछले हफ्ते मिर्जापुर की थोक मंडी में टमाटर के 30 किलो वाले कैरेट का दाम महज 32 रुपए लगाया गया। सोनभद्र के ही किसान वीरेंद्र बताते हैं कि टमाटर के दाम इतने अस्थिर रहते हैं कि इसकी खेती से डर लगने लगा है। खाद, बीज और कीटनाशक का अच्छा-खासा खर्च करने के बाद इलाके के किसान दाम न मिलने से कंगाल हो गए हैं। उनका कहना है कि पूर्वांचल के इन जिलों में कोल्ड स्टोरों की भी कमी है और टमाटर को अपने घर पर बहुत दिन तक बचा पाना मुश्किल होता है।

वीरेंद्र के मुताबिक कोल्ड स्टोरों में महंगे किराए पर भंडारण करने के बाद भी जरूरी नहीं कि आगे बेचने पर लागत निकल पाएगी। गौरतलब है कि मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली की टमाटर नेपाल व खाड़ी देशों तक भेजा जाता रहा है। बीते कुछ सालों से इसका निर्यात नहीं हो रहा और स्थानीय बाजारों में कीमत गिरती जा रही है। किसानों का कहना है कि इस बार फसल तैयार होने के तुरंत बाद से आढ़तियों ने औने-पौने दामों पर खरीद शुरू कर दी थी।

मंडी में स्थानीय फसल के आने से पहले ही बाहरी राज्यों का टमाटर भर चुका था, जिसके चलते यहां के किसानों को दाम नहीं मिले। मिर्जापुर के किसान अजय बताते हैं कि टमाटर में लगातार घाटे को देखते हुए अब मिर्च की खेती का चलन बढ़ रहा है। मिर्च के दाम स्थिर रहते हैं और इसके भंडारण को लेकर समस्या कम आती है। हाल के वर्षों में मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली के किसान मिर्च की खेती करने लगे हैं जिसके दाम भी ठीक मिल जाते हैं।

First Published - March 18, 2025 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट