facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

आयातित दालों के कंसाइनमेंट क्लीयरेंस में अब नहीं होगी देरी

Last Updated- March 10, 2023 | 1:08 PM IST
Import of pulses is increasing, import of pigeon pea has increased more than double

सरकार आयातित दाल और खाद्य तेलों सहित खाद्यान्नों के कंसाइनमेंट क्लीयरेंस में होने वाली देरी पर सख्त हो गई है। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने अधिकारियों को आयातित दाल और खाद्य तेलों के कंसाइनमेंट क्लीयरेंस में देरी न करने के निर्देश दिए हैं। FSSAI ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि उपभोक्ता मामलों के विभाग और कृषि मंत्रालय से प्राप्त दलहन उत्पादन, खपत परिदृश्य और आयात आवश्यकता के संदर्भ को देखते हुए आयातित खाद्यान्न के कंसाइनमेंट जिसमें दलहन और कच्चा तेल (खाद्य ग्रेड) शामिल हैं, की समय से प्रोसेसिंग और क्लीयरेंस सुनिश्चित करने की सुविधा दी जानी चाहिए। इसके लिए सभी प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे खाद्य आयात को सुविधाजनक बनाएं और साथ ही ऐसे सभी आयातित कंसाइनमेंट की बिना किसी देरी के निकासी प्रक्रिया को कार्यान्वित करें।

लेबोरेटरी की रिपोर्ट से पहले मिलेगी प्रोवेजनल एनओसी

संबंधित अधिकारियों को आयातित माल का दृश्य निरीक्षण करने और इस निरीक्षण से संतुष्ट होने पर नमूने लेकर लेबोरेटरी से विश्लेषण रिपोर्ट की प्रतीक्षा किए बिना ही प्रोविजनल अनापत्ति प्रमाणपत्र (पी-एनओसी) जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। लेबोरेटरी की विश्लेषण रिपोर्ट ( analysis report)आने के बाद अधिकारी फाइनल एनओसी जारी करेंगे। अगर आयातित उत्पाद FSSAI के मानकों के अनुरूप हैं।

फाइनल एनओसी से पहले बाजार में माल नहीं बिकेगा

पी—एनओसी के लिए आयातकों को इस बात की अंडरटेकिंग जमा करनी होगी कि वे FSSAI के नियमों का अनुपालन करेंगे। आयातक इन उत्पादों को तब तक बाजार में रिलीज नहीं पाएंगे तब तक उन्हें फाइनल एनओसी नहीं मिल जाएगी। FSSAI व कस्टम अधिकारियों को आयातकों के गोदामों में इन उत्पादों का कभी भी निरीक्षण करने की जांच का अधिकार होगा। जो आयातक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, उन्हें भविष्य में कंसाइनमेंट क्लीयरेंस की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।

First Published - March 10, 2023 | 1:05 PM IST

संबंधित पोस्ट