facebookmetapixel
Kotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगार

भारत में झींगे के दाने की कीमत घटी

अब वन्नामेई झींगा (अमेरिका को निर्यात की जाने वाली सबसे लोकप्रिय किस्म) के दाने की 25 किलो की बोरी की कीमत 2,667 से 2,701.75 रुपये के बीच होगी,

Last Updated- April 13, 2025 | 10:20 PM IST
Tariff pause eases farm worries, Andhra govt forms panel on shrimp exports

ट्रंप शुल्क का असर भारत के झींगा क्षेत्र पर लगातार नजर आ रहा है, भले ही इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। व्यापार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रमुख झींगा निर्यात केंद्रों में अनिश्चितता के कारण झींगा की कीमत में आई गिरावट की आंशिक भरपाई के लिए झींगा फीड विनिर्माताओं ने मछुआरों के लिए अपने उत्पाद की कीमतें 4 रुपये किलो कम कर दी है।

कारोबारियों ने कहा कि इसकी वजह से अब वन्नामेई झींगा (अमेरिका को निर्यात की जाने वाली सबसे लोकप्रिय किस्म) के दाने की 25 किलो की बोरी की कीमत 2,667 से 2,701.75 रुपये के बीच होगी, जो ग्रेड पर निर्भर है। वहीं टाइगर झींगा के दाने की 25 किलो की बोरी की कीमत 2,947 से 2,995 रुपये होगी।

कुछ अन्य जाने माने ब्रांडों की 25 किलो की बोरी की कीमत 3,647.75 से 3,672.75 रुपये हो गई है, जो उसके विभिन्न ग्रेड पर निर्भर है।
भारत के पशुधन क्षेत्र की संस्था कंपाउंड लाइवस्टॉक फीड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीएलएफएमए) के अध्यक्ष दिव्य कुमार गुलाटी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘अमेरिका को निर्यात को लेकर असमंजस की स्थिति है। इसकी वजह से प्रसंस्करणकर्ताओं द्वारा झींगा की खरीद कीमत में गिरावट आई है। इसे देखते हुए दाना बनाने वाले उत्पादकों ने भी अपने दाम कम कर दिए हैं, ताकि मछुआरों को कुछ राहत मिल सके।’

यह राहत ऐसे समय मिली है, जब झींगा उत्पादन का सीजन अपने चरम पर है। अमेरिका द्वारा 26 प्रतिशत कर लगाए जाने के बाद भारत के वन्नामेई झींगे की कीमत करीब 30 से 50 रुपये किलो कम हो गई है। अमेरिकी शुल्क सहित अन्य करों के कारण भारतीय झींगे की कीमत करीब 40 प्रतिशत बढ़ गई है, जिससे मांग में कमी आई है। शुल्क लगाए जाने के पहले 20-50 काउंट (जिसका निर्यात अमेरिका को होता है) झींगे की कीमत 470 से 350 रुपये प्रति किलो के बीच थी।

वित्त वर्ष 2024 में भारत ने करीब 2.3 अरब डॉलर के झींगे का निर्यात अमेरिकी बाजारों में किया है। यह अमेरिका को भारत से किए गए कुल समुद्री खाद्य निर्यात के 90 प्रतिशत से ज्यादा है। कारोबार के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में हुए कुल झींगा निर्यात में मूल्य के हिसाब से 66 प्रतिशत झींगा अमेरिका भेजा गया।

First Published - April 13, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट