facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

अनाज खरीद के प्रति चौकस हुई सरकार

Last Updated- December 05, 2022 | 11:02 PM IST

सरकार इस साल पिछले साल की तुलना में गेहूं और चावल की बड़े पैमाने पर खरीद करने जा रही है।


और इसके लिए बढ़िया कीमत भी दी जाएगी जिससे किसान निजी कंपनियों की ओर आकर्षित ना हों। महंगाई दर बढ़ने की वजह से मुश्किल स्थिति में फंसी सरकार पर्याप्त खाद्यान्नों की खरीद करके चिंता मुक्त होना चाहती है।


रबी और खरीफ की फसल के दौरान कोई भी कंपनी जो 10,000 टन से अधिक गेहूं या चावल की खरीद करेगी, उसको सरकार को पूरा ब्यौरा देना होगा कि  उसने कहां से कितनी खरीद की है? और यदि खरीद 25,000 टन को पार कर जाएगी तो तो केंद्रीय खाद्य विभाग के समक्ष घोषणापत्र दाखिल करना होगा।


सरकार की  इस साल 29 फीसदी अधिक गेहूं खरीदने की योजना है। पिछले साल के 50.2 लाख टन गेहूं खरीद की तुलना में सरकार इस साल 64.8 लाख टन गेहूं खरीदने जा रही है। दूसरी ओर चावल की खरीद में इस साल 7.18 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है।


पिछले साल जहां 2.1 करोड़ टन चावल खरीदा गया था, इसके मुकाबले इस साल 2.25 करोड़ टन चावल खरीदा जाएगा। मजेदार बात यह है कि सरकारी एजेंसियों ने इस साल कुल गेहूं आवक का 98.10 फीसदी हिस्सा खरीदा है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 77.58 फीसदी था।


इससे निजी कंपनियां खाद्यान्न खरीदने में रुचि नहीं दिखा रही हैं। खाद्यान्न खरीद से जुड़ी एक कंपनी के अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि सरकार द्वारा कीमतों को काबू में करने के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं, उनको लेकर हम संतुष्ट हैं।


वैसे लगभग हर गेहूं उत्पादक राज्य से काफी मात्रा में गेहूं खरीदा गया है लेकिन इस दौड़ में पंजाब थोड़ा पीछे रह गया लगता है जहां गेहूं का उत्पादन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। बाजार के एक विश्लेषक का मानना है कि अनाज के पर्याप्त भंडार से खुले बाजार में खाद्यान्नों की कीमतें स्थिर रह पाएंगी और महंगाई की जो मार बढ़ती जा रही है, उससे कुछ राहत मिल सकती है।

First Published - April 22, 2008 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट