facebookmetapixel
Groww IPO की शानदार लिस्टिंग, ₹114 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को हर लॉट पर ₹2100 का फायदाGold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पार

Summer crop sowing 2024: समर सीजन में बढ़ा दलहन व तिलहन फसलों का रकबा

इस सीजन में अब तक धान के रकबा में भी 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस सीजन में दलहन फसलों के रकबा में करीब 27% और तिलहन फसलों के रकबा में करीब 10% इजाफा हुआ है।

Last Updated- March 22, 2024 | 4:55 PM IST
Kharif sowing
Representative Image

किसान समर सीजन की फसलों की खूब बोआई कर रहे हैं। चालू समर सीजन में दलहन, तिलहन फसलों के साथ ही धान के रकबा में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दाल की महंगाई के बीच दलहन फसलों की बोआई बढ़ना उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर हो सकती है। चालू समर सीजन में धान का रकबा 10.16 फीसदी बढ़कर 27.97 लाख हेक्टेयर दर्ज किया।

साल 2024 के समर सीजन में कितना रहा दलहन फसलों का रकबा?
चालू समर सीजन में दलहन फसलों की बोआई जोर पकड़ रही है। इस सीजन की प्रमुख दलहन फसल मूंग है। इस सप्ताह तक समर सीजन में 4.33 लाख हेक्टेयर में मूंग की बोआई हो चुकी है। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 3.38 लाख हेक्टेयर था। जाहिर है इस समर सीजन में मूंग का रकबा 31.07 फीसदी बढ़ा है। इस सीजन की दूसरी प्रमुख दलहन फसल उड़द के रकबा में 27.15 फीसदी इजाफा हुआ है। 22 मार्च तक 1.92 लाख हेक्टेयर में उड़द बोई जा चुकी है, जबकि पिछले साल इस तारीख तक 1.51 लाख हेक्टेयर में उड़द की बोआई हुई थी। चालू समर सीजन में अब तक कुल दलहन की बोआई का आंकड़ा 6.42 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया, जो पिछली समान अवधि में 5.03 लाख हेक्टेयर में हुई कुल बोआई से 27.63 फीसदी ज्यादा है।

समर सीजन 2024 में कितने में हुई तिलहन फसलों की बोआई?
चालू समर सीजन में तिलहन फसलों के रकबा में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 22 मार्च तक 6.71 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलों की कुल बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि में 6.08 लाख हेक्टेयर में बोई गई कुल तिलहन फसलों से 10.36 फीसदी अधिक है। मूंगफली समर सीजन की सबसे बड़ी तिलहन फसल है। इस सप्ताह तक 3.41 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की बोआई हो चुकी है। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 3.16 लाख हेक्टेयर था। इस तरह मूंगफली के रकबा में करीब 8 फीसदी इजाफा हुआ है। चालू समर सीजन में तिल का रकबा 13.30 फीसदी बढ़कर 2.82 लाख हेक्टेयर, जबकि सूरजमुखी का रकबा 21.73 फीसदी बढ़कर 0.27 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया।

First Published - March 22, 2024 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट