facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Summer crop sowing 2024: समर सीजन में बढ़ा दलहन व तिलहन फसलों का रकबा

इस सीजन में अब तक धान के रकबा में भी 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस सीजन में दलहन फसलों के रकबा में करीब 27% और तिलहन फसलों के रकबा में करीब 10% इजाफा हुआ है।

Last Updated- March 22, 2024 | 4:55 PM IST
Kharif sowing
Representative Image

किसान समर सीजन की फसलों की खूब बोआई कर रहे हैं। चालू समर सीजन में दलहन, तिलहन फसलों के साथ ही धान के रकबा में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दाल की महंगाई के बीच दलहन फसलों की बोआई बढ़ना उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर हो सकती है। चालू समर सीजन में धान का रकबा 10.16 फीसदी बढ़कर 27.97 लाख हेक्टेयर दर्ज किया।

साल 2024 के समर सीजन में कितना रहा दलहन फसलों का रकबा?
चालू समर सीजन में दलहन फसलों की बोआई जोर पकड़ रही है। इस सीजन की प्रमुख दलहन फसल मूंग है। इस सप्ताह तक समर सीजन में 4.33 लाख हेक्टेयर में मूंग की बोआई हो चुकी है। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 3.38 लाख हेक्टेयर था। जाहिर है इस समर सीजन में मूंग का रकबा 31.07 फीसदी बढ़ा है। इस सीजन की दूसरी प्रमुख दलहन फसल उड़द के रकबा में 27.15 फीसदी इजाफा हुआ है। 22 मार्च तक 1.92 लाख हेक्टेयर में उड़द बोई जा चुकी है, जबकि पिछले साल इस तारीख तक 1.51 लाख हेक्टेयर में उड़द की बोआई हुई थी। चालू समर सीजन में अब तक कुल दलहन की बोआई का आंकड़ा 6.42 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया, जो पिछली समान अवधि में 5.03 लाख हेक्टेयर में हुई कुल बोआई से 27.63 फीसदी ज्यादा है।

समर सीजन 2024 में कितने में हुई तिलहन फसलों की बोआई?
चालू समर सीजन में तिलहन फसलों के रकबा में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 22 मार्च तक 6.71 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलों की कुल बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि में 6.08 लाख हेक्टेयर में बोई गई कुल तिलहन फसलों से 10.36 फीसदी अधिक है। मूंगफली समर सीजन की सबसे बड़ी तिलहन फसल है। इस सप्ताह तक 3.41 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की बोआई हो चुकी है। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 3.16 लाख हेक्टेयर था। इस तरह मूंगफली के रकबा में करीब 8 फीसदी इजाफा हुआ है। चालू समर सीजन में तिल का रकबा 13.30 फीसदी बढ़कर 2.82 लाख हेक्टेयर, जबकि सूरजमुखी का रकबा 21.73 फीसदी बढ़कर 0.27 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया।

First Published - March 22, 2024 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट