facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बल

अगले सीजन में चीनी निर्यात रह जाएगा आधे से भी कम

Last Updated- December 08, 2022 | 7:46 AM IST

चीनी उद्योग का अनुमान है कि गन्ने के रकबे में हुई कमी का चीनी निर्यात के अगले सीजन (2008-09) पर भारी असर पड़ेगा।


उद्योग के मुताबिक, गन्ने के रकबे में 22 फीसदी की कमी होने के चलते चीनी निर्यात महज 20 लाख टन रह जाएगा। हालांकि 2007-08 के निर्यात सीजन में चीनी निर्यात बढ़कर 50 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।

उद्योग का कहना है कि अपने अतिरिक्त भंडार को विदेशों में बेचने के लिए केंद्र सरकार से मदद मिलने से निर्यात में बढ़ोतरी हुई है।

चीनी उद्योग के संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2007-08 सीजन में भारत से चीनी का निर्यात 48 लाख टन की बजाय 49.56 लाख टन रहेगा। 

उल्लेखनीय है कि 2006-07 के मुकाबले 2007-08 सीजन में चीनी का निर्यात बढ़कर करीब तिगुना हो गया है। तब यानी 2006-07 में देश से केवल 17.28 लाख टन चीनी का निर्यात हुआ था। इस बार लगातार दो सीजनों में गन्ने की बंपर फसल होने से चीनी का जबरदस्त स्टॉक हो गया था।

इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने तटीय इलाकों में स्थित चीनी मिलों के लिए 1,350 रुपये प्रति टन और सुदूर इलाकों के चीनी मिलों के लिए 1,450 रुपये प्रति टन के निर्यात पैकेज की घोषणा की।

हालांकि 2008-09 सीजन में चीनी के निर्यात में उल्लेखनीय गिरावट आ सकती है। हालांकि अगले सीजन के बारे में अनुमान है कि उत्पादन में 22 फीसदी की कमी होने से निर्यात घटकर 20 लाख टन तक आ जाएगा।

First Published - December 7, 2008 | 11:55 PM IST

संबंधित पोस्ट