facebookmetapixel
प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, सरकार ने आदेश लिया वापसIndiGo की 2 दिन में 300 उड़ान रद्द, नए FDTL नियमों और पायलट कमी ने ऑपरेशन को प्रभावित कियालुढ़कता रुपया 90 के पार पहुंचा, व्यापार करार में अनि​श्चितता, FPI की निकासी से बढ़ा दबावEditorial: कमजोर रुपया निर्यात में मददगार, लेकिन भुगतान संतुलन पर बढ़ रहा दबावदलहन उत्पादन बढ़ाने की इच्छा कम: प्रतिस्पर्धी फसलों के मुकाबले कमजोर मुनाफारक्षा साझेदारी की कसौटी: भारत-रूस शिखर वार्ता से भविष्य के रिश्तों की परीक्षा2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री 10% बढ़ी; टीवीएस, बजाज और एथर के बीच कड़ा मुकाबलापहले घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान देगी टीपी लिंक इंडिया, जल्द शुरू करेगी मैन्युफैक्चरिंगJSW-JFE का बनेगा ज्वाइंट वेंचर, ₹15,750 करोड़ में जापानी कंपनी खरीदेगी BPSL के स्टील कारोबार में 50% हिस्सेदारीमार्वल टेक्नॉलजी की R&D पावर बना भारत, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन में दे रहा योगदान: नवीन बिश्नोई

Rupee vs Dollar: आरबीआई के हस्तक्षेप से रुपये को मिली मजबूत, लगाई 4 महीने की सबसे बड़ी छलांग

रुपया 0.7 फीसदी बढ़कर 88.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जबकि पिछली बार यह 88.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था

Last Updated- October 15, 2025 | 9:14 PM IST
rupees

Rupee vs Dollar: बुधवार को रुपये में 24 जून के बाद की सबसे बड़ी एकदिवसीय बढ़त दर्ज की गई। भारतीय रिजर्व बैंक ने डॉलर की बिकवाली के जरिये भारी हस्तक्षेप किया, लिहाजा रुपये में बढ़त दर्ज की गई। कुछ ट्रेडरों ने रुपये के मुकाबले अपनी पोजीशन की बिकवाली की, जिससे स्थानीय मुद्रा को और बल मिला। डीलरों ने यह जानकारी दी।

रुपया 0.7 फीसदी बढ़कर 88.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जबकि पिछली बार यह 88.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान घरेलू मुद्रा 88 प्रति डॉलर के स्तर को पार कर 87.95 प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर को छू गई।

आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा, रुपये ने आज उल्लेखनीय वापसी की और रिकॉर्ड निचले स्तर से उछलकर 88.07 के आसपास बंद हुआ क्योंकि आरबीआई ने मुद्रा पर सटोरिया हमलों का मुकाबला करने के लिए निर्णायक कदम उठाए।

उन्होंने कहा, सत्र के आरंभ में केंद्रीय बैंक द्वारा सरकारी बैंकों के माध्यम से आक्रामक डॉलर बिक्री से शॉर्ट कवरिंग की लहर शुरू हो गई, जिससे पिछले कुछ दिनों से बनी मंदी की भावना तेजी से पलट गई।

बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की नरम रुख वाली टिप्पणियों से आगामी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ने के बाद अमेरिकी कमजोर डॉलर हुआ, जिससे रुपये में तेज सुधार हुआ। अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर नए सिरे से आशावाद के साथ सकारात्मक वैश्विक धारणा ने भी मुद्रा को सहारा दिया।

डॉलर सूचकांक 0.57 फीसदी गिरकर 98.85 पर आ गया। यह छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापता है।

First Published - October 15, 2025 | 9:11 PM IST

संबंधित पोस्ट