facebookmetapixel
Ramesh Damani की एंट्री से इस शेयर ने भरी उड़ान, 2 दिन में 10% उछला; 3 साल में 330% रिटर्नGold silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भाव 2.50 लाख पार; जानें सोने के रेटStocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा; निफ्टी 26 हजार के ऊपरAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट

Rice Export: निर्यात पर अंकुश से घटने लगा गैर बासमती चावल का निर्यात

केंद्र सरकार ने बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए इस साल 20 जुलाई को गैर-बासमती सफेद चावल निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Last Updated- September 21, 2023 | 5:03 PM IST
Principal Commodity export: Now the export of principal commodity started increasing, export of non-basmati rice also improved from before अब बढ़ने लगा प्रमुख कमोडिटी का निर्यात, गैर बासमती चावल का निर्यात भी पहले से सुधरा

गैर बासमती चावल निर्यात पर अंकुश का असर दिखने लगा है। इस चावल के निर्यात में अब गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्र सरकार ने बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए इस साल 20 जुलाई को गैर-बासमती सफेद चावल निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। देश से निर्यात होने वाले कुल गैर बासमती चावल में इसकी हिस्सेदारी 25 फीसदी है। इसके पहले पिछले साल सितंबर में टूटे चावल का निर्यात भी रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें : India-Canada Dispute: कनाडा से रार, मसूर आयात पर संकट

गैर बासमती चावल का निर्यात घटा, बासमती का बढ़ा
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(एपीडा) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जुलाई अवधि में 53.58 लाख टन गैर बासमती चावल का निर्यात हुआ, जबकि पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 58.16 लाख टन था। इस तरह चालू वित्त वर्ष में जुलाई तक गैर बासमती चावल के निर्यात में 2.77 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। आगे इसके निर्यात में और गिरावट आ सकती है क्योंकि कुल गैर बासमती चावल में 25 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले गैर बासमती सफेद चावल पर 20 जुलाई से रोक लगा दी गई है। जिसका असर आगामी महीनों के निर्यात आंकड़ों में दिखेगा। गैर बासमती चावल के उलट बासमती चावल के निर्यात में इजाफा हुआ है। इस साल अप्रैल-जुलाई अवधि में 16.09 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ है, जो पिछली समान अवधि में निर्यात हुए 15.06 लाख टन बासमती चावल से 13.19 फीसदी अधिक है।

यह भी पढ़ें : Onion Price: क्या बढ़ेगी प्याज की कीमतें! नासिक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए व्यापारी

प्रमुख कमोडिटी के निर्यात में गिरावट
चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रमुख कमोडिटी के निर्यात में भी सुस्ती देखी जा रही है। वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जुलाई अवधि में 839.3 करोड़ डॉलर मूल्य की प्रमुख कमोडिटी का निर्यात हुआ है, जो पिछली समान के 958.9 करोड़ डॉलर की तुलना में 12.37 फीसदी कम है। मूल्य के लिहाज से पशु उत्पादों के निर्यात में 8.85 फीसदी, अनाजों के निर्यात में करीब 22 फीसदी, फूलों के निर्यात में 5.78 फीसदी और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात में करीब एक फीसदी गिरावट आई है। हालांकि ताजे फल व सब्जी के निर्यात में करीब 16 फीसदी इजाफा हुआ है।

First Published - September 21, 2023 | 5:03 PM IST

संबंधित पोस्ट