facebookmetapixel
Yearender 2025: टैरिफ और वैश्विक दबाव के बीच भारत ने दिखाई ताकतक्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट! नए साल से होंगे कई बड़े बदलाव लागू, जानें डीटेल्सAadhaar यूजर्स के लिए सुरक्षा अपडेट! मिनटों में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक और बचाएं पहचानFDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर संकट, डिलिवरी कर्मी हड़ताल परमहत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्टCorona के बाद नया खतरा! Air Pollution से फेफड़े हो रहे बर्बाद, बढ़ रहा सांस का संकटअगले 2 साल में जीवन बीमा उद्योग की वृद्धि 8-11% रहने की संभावनाबैंकिंग सेक्टर में नकदी की कमी, ऋण और जमा में अंतर बढ़ापीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारी

चावल कंपनियों की चमक बरकरार रहने के आसार

वै​श्विक और घरेलू चावल की मांग 2023 में भी मजबूत बने रहने का अनुमान है

Last Updated- February 23, 2023 | 8:00 PM IST
Rice Prices: Shortage in global supply, El Nino may set fire to rice prices

KRBL, LT Foods और चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स (CLSEL) जैसे चावल निर्यातकों के शेयरों ने कैलेंडर वर्ष 2022 में 61 प्रतिशत, 54 प्रतिशत और 35 प्रतिशत की शानदार तेजी दर्ज की। प्रा​प्तियों में सुधार और कीमत वृद्धि की वजह से मजबूत निर्यात तथा ऊंची वै​श्विक मांग की मदद से इन कंपनियों के शेयरों में यह तेजी दर्ज की गई।

विश्लेषकों का मानना है कि वै​श्विक और घरेलू चावल की मांग 2023 में भी मजबूत बनी रहेगी। इससे इन शेयरों की कीमतें मजबूत बनी रहेंगी।

तेजी को देखते हुए कीमतों में किसी भी तरह की गिरावट निवेशकों के लिए अच्छा अवसर साबित होगी।

वेंचुरा सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख विनीत बोलिंजकर का कहना है, ‘भू-राजनीतिक तनाव की वजह से सख्त वै​श्विक आपूर्ति किल्लत पैदा हुई है जिससे भारत से ऊंचे चावल निर्यात को बढ़ावा मिला और कीमतों में तेजी आई। इससे एलटी फूड्स, CLSEL, और KRBL ने पिछले साल शानदार नतीजे दर्ज किए। हम इन शेयरों पर उत्साहित हैं, और अच्छी मांग, निर्यात बाजारों में बढ़ती पैठ और भारत में बासमती चावल की खपत में सुधार आने से इन कंपनियों का वित्तीय प्रदर्शन लगातार मजबूत रहने की उम्मद कर रहे हैं।’

उद्योग के विश्लेषकों के अनुसार, अन्य देशों की तुलना में भारतीय चावल की प्रतिस्पर्धी कीमतों की वजह से भी वै​श्विक बाजार में इसकी मांग बढ़ी है। चावल की कीमत अगले वित्त वर्ष में ऊंची बने रहने की संभावना है।

जून और सितंबर 2023 के बीच अल नीनो के द​क्षिणपूर्व मॉनसून पर बढ़ते प्रभाव की आशंका को भी ध्यान में रखने की जरूरत होगी, क्योंकि इससे धान समेत खरीफ उत्पादन प्रभावित हो सकता है और कीमतें चढ़ सकती हैं।

इस बीच, क्रिसिल रेटिंग्स का मानना है कि बासमती चावल खंड वित्त वर्ष 2023 में 30 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज करेगा। घरेलू मांग में सुधार की मदद से इस खंड की बिक्री 50,000 करोड़ रुपये से अ​धिक रहने का अनुमान है। प​श्चिम ए​शिया और अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों से मजबूत मांग की वजह से चावल निर्यात 11 प्रतिशत के साथ 44 लाख टन रह सकता है।

भारत अप्रैल-दिसंबर 2022 में पहले ही 32 लाख टन बासमती चावल का निर्यात कर चुका है, जो सालाना आधार पर 16 प्रतिशत तक अ​धिक है। रेटिंग एजेंसी का कहना है, ‘निर्यात में वृद्धि भू-राजनीतिक समस्याओं के बीच इस अनाज की मांग में आ रही तेजी पर केंद्रित है और भारत को बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान से कम बासमती निर्यात की वजह से फायदा मिल रहा है।’

प्रा​प्तियों के संदर्भ में, CLSEL की बासमती चावल प्रा​प्तियां वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में बढ़कर 95 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं, जो 2021-22 में 70 रुपये पर थीं, जबकि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में केआरबीएल के लिए इसमें सालाना आधारपर 33 प्रतिशत तक का इजाफा दर्ज किया गया।

वित्त वर्ष 2023 की पहली ​तीन तिमाहियों में, CLSEL, KRBL, LT Foods का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 88 प्रतिशत, 66 प्रतिशत, और 24 प्रतिशत बढ़ा, जबकि राजस्व में 65 प्रतिशत, 27 प्रतिशत और 31 प्रतिशत की तेजी आई। IDBI Capital के शोध प्रमुख ए के प्रभाकर का कहना है कि इन्वेंट्री स्तर ऐसा अन्य महत्वपूर्ण मानक है जिस पर निवेशकों को चावल कंपनियों पर दांव लगाते वक्त ध्यान रखना चाहिए।

31 दिसंबर, 2022 तक, KRBL के पास कुल इन्वेंट्री (चावल और धान) 40 प्रतिशत था, जो पिछले साल के मुकाबले 4,435 करोड़ रुपये तक अ​धिक है।

First Published - February 23, 2023 | 8:00 PM IST

संबंधित पोस्ट