facebookmetapixel
अमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थाली

पढ़ें! सरसों, मूंगफली, बिनौला, सोयाबीन सहित देशी तिलहन कारोबार का पूरा हाल

हाफेड- नाफेड की सरसों की संतुलित बिकवाली से सरसों आपूर्ति में दिक्कत नहीं है, वहीं कमजोर निर्यात मांग, बिनौला एवं सोयाबीन के दाम नीचे होने से मूंगफली की मांग कमजोर रही।

Last Updated- December 22, 2024 | 8:27 PM IST
oil seeds

सर्दियों की मांग के कारण सरसों पक्की एवं कच्ची घानी तेल में मामूली सुधार दर्ज होने के अलावा विदेशों में खाद्य तेलों के दाम टूटने के बीच बीते सप्ताह देश के खाद्य तेल-तिलहन बाजार में बाकी सभी तेल-तिलहनों के दाम गिरावट के साथ बंद हुए। सरसों तिलहन और सरसों दादरी तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।

सरसों के दाम नहीं टूटे

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि सरसों की दैनिक खपत 3.5-4 लाख बोरी की है और मौजूदा समय में हाफेड और नाफेड जैसी सहकारी संस्थाओं द्वारा सरसों की संतुलित बिकवाली के कारण सरसों आपूर्ति की दिक्कत नहीं हो रही। विदेशों में खाद्य तेलों के दाम जिस कदर टूटे हैं, उस हिसाब से उसका यहां अधिक असर नहीं हुआ है। इस स्थिति के बीच सरसों दाना (तिलहन) और सरसों दादरी तेल के दाम पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही बने रहे, जबकि सरसों पक्की एवं कच्ची घानी तेल के दाम में पांच-पांच रुपये क्विंटल का मामूली सुधार दर्ज हुआ।

बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 6,500-6,550 रुपये प्रति क्विंटल पर पूर्ववत बंद हुआ। सरसों दादरी तेल का थोक भाव 13,525 रुपये प्रति क्विंटल पर अपरिवर्तित रहा। लेकिन जाड़े की मांग की वजह से सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव क्रमश: 5-5 रुपये के मामूली सुधार के साथ क्रमश: 2,265-2,365 रुपये और 2,265-2,390 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुआ।

WATCH: कितनी कम हुई महंगाई, कैसे मिली मंहगाई से राहत..

मूंगफली कमजोर रही

सूत्रों ने कहा कि कमजोर निर्यात मांग तथा बिनौला एवं सोयाबीन के दाम नीचे रहने की वजह से मूंगफली की मांग कमजोर है। मूंगफली खप नहीं रही है। बिनौला और मूंगफली तेल की ज्यादातर खपत गुजरात में होती है। मांग कमजोर रहने से मूंगफली तेल-तिलहन में गिरावट रही। समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में पिछले सप्ताहांत के मुकाबले गिरावट देखने को मिली। मूंगफली तिलहन का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 5,825-6,150 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ, वहीं मूंगफली तेल गुजरात 400 रुपये की गिरावट के साथ 14,050 रुपये क्विंटल और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 2,150-2,430 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ।

बिनौला, पॉम ऑयल के दाम गिरे

सूत्रों ने कहा कि पिछले सप्ताह से पहले सीपीओ का दाम 1,270-1,275 डॉलर प्रति टन था जो बीते सप्ताह घटकर 1,180-1,185 डॉलर प्रति टन रह गया। सीपीओ का घटा हुआ दाम अब भी सोयाबीन से लगभग 10 रुपये किलो ऊंचा बैठता है। इस भाव में कहीं भी सीपीओ, पामोलीन का खपना मुश्किल है। इस स्थिति के बीच समीक्षाधीन सप्ताह में सीपीओ एवं पामोलीन तेल के दाम में गिरावट देखी गई।

उन्होंने कहा कि विदेशों में खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में आई गिरावट का कुछ असर देशी तेल-तिलहन पर भी देखने को मिला। विदेशों में सोयाबीन टूटने के कारण सारे तेल-तिलहन की तरह बिनौला तेल के दाम में भी गिरावट रही। बिनौले में 10-11 प्रतिशत ही तेल निकलता है जबकि बाकी खल निकलते हैं।

मलेशिया में दाम टूटने की वजह से कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का दाम 600 रुपये घटकर 12,550 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली का भाव 600 रुपये की गिरावट के साथ 13,800 रुपये प्रति क्विंटल तथा पामोलीन एक्स कांडला तेल का भाव 650 रुपये की गिरावट के साथ 12,750 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। गिरावट के आम रुख के बीच समीक्षाधीन सप्ताह में बिनौला तेल भी 550 रुपये की गिरावट के साथ 11,600 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

WPI Inflation: नवंबर में थोक महंगाई घटकर 1.89% पर, सब्जियों की गिरती कीमतों ने दी राहत; देखें Video…

वायदा कारोबार से कपास नरमा के भाव टूटे

सूत्रों ने कहा कि पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में कपास नरमा का बना-बनाया बाजार था लेकिन वायदा कारोबार की आड़ में बिनौला खल का दाम तोड़कर किसानों के कपास नरमा को ‘लूटने’ की जो कोशिश हुई, उससे बना-बनाया बाजार ध्वस्त हो गया। इसी वायदा कारोबार की वजह से हरियाणा, पंजाब में जिस कपास नरमा का भाव पहले 8,000-8,200 रुपये क्विंटल था वह वायदा कारोबार में बिनौला खल का दाम तोड़े जाने की वजह से घटकर 6,800-7,000 रुपये क्विंटल रह गया है। सरकार को खाद्य तेल-तिलहनों के वायदा कारोबार को स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर देना चाहिये।

सोयाबीन में गिरावट देखी गई

सूत्रों ने कहा कि सरकार की ओर से सोयाबीन की तो खरीद की जा रही है, लेकिन किसानों को भी पता है कि उनकी पूरी उपज को खरीदना मुश्किल है। सरकारी खरीद एक फौरी उपाय तो हो सकता है, लेकिन यह कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। देशी तेल-तिलहन का बाजार विकसित करना ही इसका स्थायी समाधान हो सकता है। विदेशों में खाद्य तेलों के दाम टूटने के बीच देश में सोयाबीन तेल-तिलहन कीमत में पर्याप्त गिरावट दर्ज हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज का थोक भाव क्रमश: 50-50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 4,175-4,225 रुपये और 3,875-3,975 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। इसी प्रकार सोयाबीन दिल्ली एवं सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के दाम क्रमश: 550 रुपये, 550 रुपये और 500 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 12,950 रुपये, 12,700 रुपये और 8,950 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - December 22, 2024 | 8:00 PM IST

संबंधित पोस्ट