facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

Onion Price: जनवरी में 40 रुपये के नीचे होगा प्याज, खरीफ सीजन में उत्पादन कम रहने के आसार

सरकार ने पिछले सप्ताह प्याज निर्यात पर प्रतिबंध की घोषणा की थी, जिसके खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

Last Updated- December 11, 2023 | 10:01 PM IST
केंद्र द्वारा प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के खिलाफ विपक्षी विधायकों ने नागपुर में विधान भवन में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

केंद्र सरकार को उम्मीद है कि जनवरी तक प्याज की कीमत घटकर 40 रुपये किलो से कम हो जाएगी, जो अभी औसतन 57.02 रुपये प्रति किलो है।

उधर महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन को काबू में करने के लिए केंद्र ने किसानों से 2 लाख टन प्याज खरीदने की कवायद तेज कर दी है। सरकार ने पिछले सप्ताह प्याज निर्यात पर प्रतिबंध की घोषणा की थी, जिसके खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से निर्यात पर प्रतिबंध तत्काल खत्म करने की मांग की है। किसानों ने महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में सड़कें भी बाधित की।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया है कि कुछ समाधान निकाला जाएगा, जिससे किसानों को नुकसान न हो। प्याज के 2 लाख टन भंडार में से अब तक करीब 3,200 टन प्याज की खरीदारी हो चुकी है।

उधर प्रतिबंध को उचित बताते हुए उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि आगामी खरीफ की प्याज की फसल को देखते हुए प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है। देरी से बोआई के कारण इस साल उत्पादन थोड़ा कम रहने की संभावना है।

साथ ही प्याज के अन्य प्रमुख उत्पादक देशों मिस्र और तुर्की ने भी निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे भारत की फसल पर दबाव पड़ने की संभावना है।

सिंह ने कहा, ‘मिस्र और तुर्की द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने से प्याज की पूरी वैश्विक मांग भारत की ओर मुड़ गई है। इसकी वजह से भारी शुल्क और एमईपी के बावजूद कुछ निर्यात अब भी जारी है। इसकी वजह से निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को बाध्य होना पड़ा है।’

उन्होंने कहा कि नवंबर 2023 में करीब 1,20,000 टन प्याज का निर्यात भारत से किया गया, जो पिछले साल के समान महीने में हुए निर्यात से करीब 29 प्रतिशत कम है, लेकिन अभी भी यह ज्यादा है। दिसंबर महीने में 7 तारीख तक करीब 45,000 टन प्याज का निर्यात किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि निर्यात प्रतिबंध से किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और यह व्यापारियों का एक छोटा समूह है जो भारतीय तथा बांग्लादेश के बाजारों में कीमतों के बीच अंतर का फायदा उठा रहा है। सचिव ने कहा, ‘उन्हें (जो व्यापारी अलग-अलग कीमतों का फायदा उठा रहे थे) नुकसान होगा, लेकिन इससे फायदा किसे होगा (वे) भारतीय उपभोक्ता हैं।’

उन्होंने कहा कि ग्राहकों के बचाव के लिए केंद्र सरकार ने अब तक करीब 2,72,000 टन प्याज अपने भंडार से जारी किया है।

सिंह ने कहा, ‘हमारे पास अभी भी करीब 50,000 से 1,00,00 टन प्याज का भंडार है। इसके जरिये बाजार में हस्तक्षेप किया जा सकता है। इससे कीमतों पर नियंत्रण बना रहेगा।’

गिरने लगे दाम

प्याज के दाम नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा की गई सख्ती का असर दिखने लगा है। प्याज के निर्यात पर रोक लगने के बाद इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जानकारों के मुताबिक आगे इसके दाम और गिर सकते हैं।

निर्यात पर रोक के बाद प्याज के सबसे बडे उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की प्रमुख मंडी पिंपलगांव में प्याज की मॉडल कीमत 3,900 रुपये से घटकर 3,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है। दिल्ली की केशोपुर मंडी में प्याज के मॉडल भाव 4,000 रुपये से गिरकर 3,600 रुपये प्रति क्विंटल आ गए हैं।

दिल्ली के प्याज कारोबारी पी एम शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में नरमी का रुख था और अब प्याज के निर्यात पर रोक से भाव और नरम पड़ गए हैं। आने वाले दिनों प्याज के दाम और गिर सकते हैं।

First Published - December 11, 2023 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट