facebookmetapixel
2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीब

सोने की कीमतों में मिला-जुला रुख, MCX पर भाव 54 हजार के ऊपर

Last Updated- December 16, 2022 | 2:03 PM IST
Gold

सोने की कीमतों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख देखा गया। घरेलू वायदा बाजार (futures market) में जहां कीमतों में मामूली तेजी देखी गई वहीं हाजिर (spot) कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। जबकि चांदी की कीमतें हाजिर और वायदा बाजार दोनों में नरम है।

इससे पहले गुरुवार को सोना वायदा बाजार यानी एमसीएक्स (MCX) पर 1.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 51,107 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। जबकि चांदी की कीमतें कारोबार की समाप्ति के समय 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 67,818 रुपये किलोग्राम पर थी।

जानकारों के अनुसार, वायदा बाजार में सोने की कीमतें पॉजिटिव ग्लोबल ट्रेंड की वजह से मजबूत हुई है। साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई नरमी की वजह से कीमतों को सपोर्ट मिला है क्योंकि रुपये में कमजोरी से सोने का आयात महंगा हो जाता है।

घरेलू वायदा बाजार

घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 54,107 रुपये के मुकाबले 50 रुपये बढ़कर 54,157 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 54,222 और 54,026 रुपये के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 93 रुपये यानी 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 54,200 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया।

जबकि चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 67,818 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 145 रुपये गिरकर 67,673 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 67,801 और 67,320 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद 130 रुपये यानी 0.19 फीसदी की नरमी के साथ 67,688 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू हाजिर बाजार

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज भी नरमी दर्ज की गई। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना (999) आज 9 रुपये की कमजोरी के साथ 53,885 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना (995) और सोना (916) भी क्रमश: 9 रुपये और 8 रुपये की नरमी के साथ 53,670 और 49,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए। चांदी भी 261 रुपये गिरकर 66307 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 1,783.97 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। जबकि चांदी की हाजिर कीमतें कमोबेश स्थिर देखी गई ।

विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.24 फीसदी की गिरावट है जिस वजह से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है।

ट्रेंड

सोने के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड बहुत सपोर्टिव नहीं है। इसकी वजह विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर अपनाए जा रहे सख्ती के रुख हैं। हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में 0.50 फीसदी का ही इजाफा किया लेकिन इस बात के संकेत भी दिए आने वाले समय में ब्याज दरों में अनुमान से ज्यादा बढ़ोतरी की जा सकती है। हालांकि मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिए सोने में तेजी की संभावना अभी भी बरकरार है।

First Published - December 16, 2022 | 1:55 PM IST

संबंधित पोस्ट